विश्व की समाचार कथा

ब्रिटेन-भारत बिजनस लीडर्स द्वारा ‘अपराजेय संयोजन’ का उत्सवगान

विशेष रूप से तैयार किए गए ‘ग्रेट फॉर कोलैब्रेशन’ वीडियो लॉन्च कर ब्रिटिश सरकार ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऐतिहासिक ब्रिटिश दौरे का उत्सव मनाया।

यह 2015 to 2016 Cameron Conservative government के तहत प्रकाशित किया गया था
GREAT for Collaboration

भारत और युनाइटेड किंगडम के प्रमुख बिजनस लीडरों की आवाजों के जरिए यह वीडियो हमारे दोनों देशों के बीच गहरे और मजबूत व्यावसायिक संबंधों को दर्शाता है।

यह वीडियो ‘ग्रेट फॉर कोलैब्रेशन’ के मूल तत्व को दर्शाता है जो कि एक रोमांचक अभियान है जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री श्री कैमरन और श्री मोदी मे जनवरी 2015 में की। इस अभियान का लक्ष्य है नई साझेदारियों को प्रेरित करना और भारत तथा ब्रिटेन दोनों की एक दूसरे के लिए प्रतिबद्धता की व्यापकता के प्रति जागरुकता को प्रोत्साहित करना और फिर वाणिज्य और निवेश को गति प्रदान करना।

इस वीडियो को इस सप्ताह प्रधानमंत्री श्री मोदी के ब्रिटेन यात्रा के दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच 90 लाख पाउंड मूल्य के समझौतों की घोषणा के साथ ही जारी किया गया।

ग्रेट फॉर कोलैब्रेशन न केवल प्रधानमंत्री श्री मोदी की महत्वाकांक्षाओं और दुनिया को किए गए उनके ‘मेक इन इंडिया’ आह्वान का पूरक है बल्कि यह भारतीय उद्योग-व्यवसाय जगत द्वारा ब्रिटेन में किए जाने वाले निवेशों और रोजगार सृजन की प्रबलता को भी उजागर करता है।

एक ओर जहां इस ग्रेट फॉर कोलैब्रेशन वीडियो में व्यावसायिक साझेदारी के इतिहास के मूल तत्व दर्शाए गए हैं, वहीं दूसरी ओर प्रत्येक बिजनस लीडर के साथ व्यापक साक्षात्कार को बाद में इस अभियान में प्रकाशित किया जाएगा।

इस अभियान में दोनों देशों के टाटा समूह, महिन्द्रा & महिन्द्रा, वोडाफोन और रोल्स रॉयस जैसे विशालतम कंपनियों के साथ ही लघु और मध्यम उद्यमों के बिजनस लीडरों की आवाज लेकर उन्हें प्रस्तुत किया जाएगा।

आगे की जानकारी:

ग्रेट फॉर कोलैब्रेशन भारत-ब्रिटेन व्यवसाय सहयोग को दर्शाने वाला एक नया महत्वाकांक्षी और रोमांचक अभियान है। प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री कैमरन द्वारा शुरू किया गया यह अभियान नई साझेदारियों को अनुप्रेरित करेगा और भारत के लिए ब्रिटेन की प्रतिबद्धता की व्यापकता पर जागरुकता लाएगा। कुल मिलाकर इसका उद्देश्य है दोनों देशों के बीच व्यवसाय को बढ़ावा देना। यह अभियान ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा, उन्नत विनिर्माण, वित्तीय सेवाओं और अवसंरचना जैसे क्षेत्रों में भारत ब्रिटेन के आपसी लाभ वाले सहयोगों को प्रदर्शित और प्रोत्साहित करता है।

जनवरी 2015 में इस अभियान की शुरुआत के अवसर पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री श्री डेविड कैमरन ने कहा:

भारत के ब्रिटेन के गहरे संबंधों पर गर्व है। स्टैंडर्ड चार्टर्ड, जीएसके, हिन्दुस्तान यूनीलिवर, बीई और वोडाफोन जैसी ब्रिटिश कंपनियां दशकों से भारत में काम कर रही हैं। और टाटा, महिंद्रा तथा सिप्ला ब्रिटेन और भारत दोनों देशों में अपना व्यवसाय कर रहे हैं जिससे दोनों देश लाभान्वित हैं।

इस अभियान के जरिए हम हमारी सहभागिता वाले सभी क्षेत्रों में ऐसे और भी ग्रेट कोलैब्रेशनंस को प्रोत्साहित और प्रदर्शित करने को इच्छुक हैं। यह प्रधानमंत्री मोदी के मेक इन इन्डिया अभियान को हमारे समर्थन को रेखांकित करता है और भारत एवं ब्रिटेन द्वारा आपस में साथ मिलकर बड़ी चीजों के निर्माण का जश्न मनाता है।

भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा:

मुझे खुशी है कि ब्रिटिश सरकार द्वारा समर्थित वहां का उद्योग “मेक इन इंडिया” के हमारे आह्वान का उत्साहपूर्वक प्रत्युत्तर दे रहा है। ब्रिटेन हमारा एक प्रबलतम आर्थिक साझेदार और भारत में एक बड़ा निवेशक रहा है। प्रौद्योगिकी और नवप्रवर्तन के क्षेत्र में ब्रिटेन अपनी क्षमता के लिए जाना जाता है। अपने बाजारों, कुशल मानव संसाधन, प्रतिस्पर्धी आर्थिक वातावरण और अवस्थिति के जरिए भारत विशाल अवसर उपलब्ध कराता है।

हमारे व्यवसायी लोकतांत्रिक राजव्यवस्था, कानून का शासन, भाषा और प्रबंधन व्यवहारों के परिचित संदर्भ में भी काम करते हैं। यह दोनों देशों को अथाह लाभ दे सकने वाली सफल साझेदारी के निर्माण का एक अजेय संयोजन का निर्माण करता है। भारत का नया निवेश माहौल, मुझे उम्मीद है, भारत में बड़ी संख्या में विनिर्माण केन्द्र स्थापित करने हेतु और अधिक संख्या में ब्रिटिश उद्योगों को आकर्षित करेगा।

GREAT for Collaboration - UK and India

मीडिया पूछताछ के कृपया संपर्क करें:

स्टुअर्ट ऐडम, प्रमुख,
प्रेस और संचार
ब्रिटिश उच्चायोग,
चाणक्यपुरी, नई दिल्ली- 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411

हमारा अनुसरण करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

Updates to this page

प्रकाशित 13 नवंबर 2015