ब्रिटिश सरकार ने उत्तराखंड बाढ़ त्रासदी के लिए राहत की घोषणा की
इस सहायता से एनजीओ को राहत कार्य तेज करने में सहायता मिलेगी।

अंतर्राष्ट्रीय विकास से जुड़े यूके विभाग (डीएफआइडी) ने तीन गैर-सरकारी संगठनों- ‘ऐक्शन ऐड’, ‘केयर’ तथा ‘किश्चियन ऐड’ को £300,000 (INR 2.70 करोड़*) की राशि प्रदान करने की घोषणा की है। ये तीनों संगठन उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं। इस सहायता राशि से इन एनजीओ को अपने राहत कार्य तेज करने और बाढ़ से गंभीर रूप से प्रभावित जिलों में उन स्थानीय समुदायों को भोजन, आवास तथा बुनियादी चीज़ों की आपूर्ति प्रदान करने में मदद मिलेगी, जिनका महत्वपूर्ण संपर्क मार्गों के विनाश के कारण शेष हिस्सों से संपर्क टूट गया है।
यूके द्वारा एनजीओ को दी जाने वाली यह सहायता भारत सरकार के प्रयासों में सहायक बनेगी और प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक प्रतिक्रिया के साथ तालमेल स्थापित करने तथा अन्य सहयोगियों द्वारा पुनर्निर्माण प्रयासों में मदद प्रदान करेगी।
हम उत्तराखंड में आई विनाशकारी बाढ़ तथा भूस्खलन से हुई जान-माल की हानि और विनाश से काफी दुखी है। इन त्रासदी में जिन लोगों ने अपने परिजन, घर-बार और जीविका खो दिए उसके लिए हम गहन शोक संवेदना प्रकट करते हैं।
*@ विनिमय दर INR 90 = £1
अधिक जानकारी:
मार्कस विंसले, निदेशक, प्रेस एवं संचार, ब्रिटिश उच्चायोग, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली 110021 टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411, ई-मेल: a-dhar@dfid.gov.uk;
ट्विटर पर भारत में यूके का अनुसरण करें।