विश्व की समाचार कथा

अपने विस्तार के उद्देश्य से ब्रिटिश खाद्य एवं पेय कंपनियों का भारत दौरा

यूके इंडिया बिजनस काउंसिल (यूकेआईबीसी) की सहभागिता में यूके ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट (यूकेटीआई) इंडिया के तत्वावधान में, भारत के दौरे पर खाद्य एवं पेय व्यवसाय प्रतिनिधिमंडल।

UKTI

15 कंपनियों का प्रतिनिधिमंडल उत्तरी इंगलैंड से विशिष्टतापूर्ण एवं अभिनव उत्पाद लेकर आए हैं। ये कंपनियां 19-22 जनवरी के बीच मुंबई और बैंगलोर का दौरा करेंगी और भारतीय बाजार में निर्यात की संभावना तलाशेंगी।

ज्यादातर कंपनियां ब्रिटिश सरकार के नॉदर्न पावरहाउस प्रयास के एक अंग के रूप में यह दौरा कर रही हैं। इस प्रॉजेक्ट की शुरुआत 2014 में ब्रिटिश चांसलर ऑफ एक्सचेकर द्वारा की गई थी जिसका लक्ष्य है उस क्षेत्र की आर्थिक क्षमता और ऊर्जा का दोहन करना। इस क्षेत्र के अंतर्गत कई प्रमुख शहर आते हैं जैसे- मैनचेस्टर, लिवरपूल और न्यूकैसल जिनकी विरासत खाद्य एवं पेय उद्योगों तथा विनिर्माण के क्षेत्र में बहुत ही सबल रही है, साथ ही दुनिया के कुछ रोमांचक और बेहतरीन ब्रांड स्पोर्ट्स क्लब्स जैसे मैनचेस्टर यूनाइटेड और लिवरपूल फुटबॉल क्लब से लेकर सैलफोर्ड की मीडियासिटी तक भी यहीं से रहे हैं।

यूकेटीआई खाद्य एवं पेय विशेषज्ञ एवं अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्य सलाहकार क्रिस जेविट द्वारा भारत में प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया जाएगा। इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं सुस्वादु व्यंजन, लजीज खाद्य पदार्थ तथा कच्चे खाद्य घटकों के क्षेत्र की उत्तरी इंगलैंड की सात कंपनियां, पांच पेय कंपनियां, एक कोल्ड-चेन क्लीन टेक कंपनी और ब्रिटेन के खाद्य एवं पेय निर्यात संगठन का प्रतिनिधि।

ब्रिटिश व्यवसाय के लिए भारत एक बढ़ता हुआ बाजार है। बढ़ता हुआ वैश्वीकरण, मध्य वर्ग का तेजी से विस्तार और संगठित रीटेल के विकास ने भारतीय बाजार को अधिक सुगम और आकर्षक बना दिया है।

इस मिशन की अभिकल्पना का उद्देश्य है सहभागी कंपनियों को भारत में ठेका दिलाने में मदद करना और/अथवा उन्हें संयुक्त उपक्रम स्थापित करने में मदद करना।

क्रिस जेविट ने कहा:

ब्रिटिश व्यवसाय के लिए भारत एक बढ़ता हुआ बाजार है। बढ़ता हुआ वैश्वीकरण, मध्य वर्ग का तेजी से विस्तार और संगठित रीटेल के विकास ने भारतीय बाजार को अधिक सुगम और आकर्षक बना दिया है। साथ ही भारतीय उपभोक्ताओं में ब्रिटिश उत्पादों के लिए बड़ी ललक होती है। इस मिशन की अभिकल्पना का उद्देश्य है ब्रिटेन के एक क्षेत्रविशेष की खाद्य विशिष्टताओं का प्रदर्शन करना और उनके प्रति जागरुकता दिखाना तथा सहभागी कंपनियों को भारत में ठेका दिलाने में मदद करना और/अथवा उन्हें संयुक्त उपक्रम स्थापित करने में मदद करना।

मुंबई में प्रतिनिधिमंडल इमेजेज फूड एंड ग्रोसरी फोरम इंडिया (एफजीएफआई) के सम्मेलन और प्रदर्शनी में भाग लेंगे। सम्मेलन में ब्रिटिश कंपनियों के प्रतिनिधि खाद्य एवं पेये क्षेत्र की अपने भारतीय समकक्षों से मिलेंगे और संयुक्त उपक्रमों तथा निर्यात की संभावना तलाशेंगे। साथ ही गोदरेज नेचर्स बास्केट जैसे बड़े भारतीय स्टोरों और स्थानीय सुविधा स्टोरों तथा शराब आउटलेट का भी दौरा करेंगे। गोदरेज नेचर्स बास्केट ने पिछले साल भारत में अपने स्टोरों में ब्रिटिश खाद्य एवं पेय उत्सव का आयोजन किया था और चुनिंदा ब्रिटिश उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई थी।

इसके बाद प्रतिनिधिमंडल बेंगलुरू जाएंगे जहां इनका ध्यान वाणिज्यिक अवसरों की तलाश पर केन्द्रित होगा। वे भारत की अग्रणी ऑनलाइन खाद्य एवं ग्रोसरी कंपनी बिगबास्केट वेयरहाउस तथा अमृत डिस्टिलरीज का दौरा करेंगे। प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात आमेजन और फ्लिपकार्ट के प्रतिनिधियों से भी होगी। इससे ब्रिटिश और भारतीय कंपनियां भविष्य की साझेदारियों को समझने और उनपर चर्चा करने में सक्षम होंगी और भारत के तेजी से विकसित होते उद्योग परिदृश्य का लाभ उठा पाएंगी। मैकवाइटीज, ट्विनिंग्स, कोस्टा और डियैगियो जैसी कंपनियों के जरिए ब्रिटेन का निर्यात और भारत के साथ साझेदारी का लंबा इतिहास रहा है जिनका यहां के घरेलू बाजार में मजबूत उपस्थिति है। केवल उत्तर पूर्वी इंग्लैंड से भारत को पिछले साल (2014 की चौथी तिमाही से 2015 की तीसरी तिमाही) के दौरान 4.87 करोड़ पाउंड का निर्यात किया गया। उत्तरी इंग्लैंड की कंपनियों का यह दौरा दोनों देशों के बीच व्यावसायिक अवसरों को मजबूती प्रदान करेगा।

आगे की जानकारी:

भारत आने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल कंपनियों के नाम हैं:

  1. सैयद बेलाल अहमद, करी लाइफ मैगजीन
  2. साइमन विशप & लियाम वाटसन, कैनी ड्रिंक्स लिमिटेड
  3. हेलेन ब्लैकबर्न, डायोनी ऑर्गैनिक मिल्क
  4. गणेश बोगाडला, फुड लॉर्ड यूके लि.
  5. एंड्र्यू बोरोज, हैड्रियन एंड बॉर्डर ब्रूअरी
  6. एडवर्ड बर्ट, बर्ट्स बिस्किट्स एंड केक्स लि.
  7. पॉल क्यूरी, द लेक्स डिस्टिलरी
  8. जॉन ईवांस, बीनीज द फ्लेवर कं. लि.
  9. नॉरीन फिनामोर, बकले & बील वर्ल्ड फुड
  10. टिम फॉक्स, डियरमैन
  11. लॉरेंस मौंट्रोगनन, चर्चिल्स कॉनफेक्सनरी
  12. अब्दुल पटेल, ल्युबना फूड्स लि.
  13. मार्टिन थॉर्नटन, सीबीएल ड्रिंक्स लि.
  14. एल्सा फेयरबैंक, एफडीईए यूके फूड एंड ड्रिंक्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन
  15. नैनेश पटेल, फरसान फूड्स

ग्रेट फॉर कोलैब्रेशन भारत-ब्रिटेन व्यवसाय सहयोग को दर्शाने वाला एक नया महत्वाकांक्षी और रोमांचक अभियान है। प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री कैमरन द्वारा शुरू किया गया यह अभियान नई साझेदारियों को अनुप्रेरित करेगा और भारत के लिए ब्रिटेन की प्रतिबद्धता की व्यापकता पर जागरुकता लाएगा। कुल मिलाकर इसका उद्देश्य है दोनों देशों के बीच व्यवसाय को बढ़ावा देना। यह अभियान ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा, उन्नत विनिर्माण, वित्तीय सेवाओं और अवसंरचना जैसे क्षेत्रों में भारत ब्रिटेन के आपसी लाभ वाले सहयोगों को प्रदर्शित और प्रोत्साहित करता है।

ग्रेट फॉर कोलैब्रेशन वीडियो

video

अधिक जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें:

स्टुअर्ट ऐडम, प्रमुख,
प्रेस और संचार
ब्रिटिश उच्चायोग,
चाणक्यपुरी, नई दिल्ली- 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411

मेल करें: जागोरी धर

हमारा अनुसरण करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

प्रकाशित 19 January 2016