विश्व की समाचार कथा

इंडियन मोबाइल कांग्रेस में डिज़िटल इंडिया के साथ साझेदारी पर यूके की नज़र

ब्रिटेन के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विभाग ने यूके टेक्नोलॉजी की 8 मजबूत कंपनियों के साथ भारतीय मोबाइल कांग्रेस 2017 में पहली बार भागीदारी की है।

IMC 2017

सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) द्वारा भारत सरकार के दूरसंचार विभाग और संचार मंत्रालय तथा इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ 3 दिवसीय सम्मेलन और प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यूके इस कार्यक्रम का कंट्री पार्टनर है जो भारत में दूरसंचार और संबद्ध उद्योगों के लिए एक बेहतरीन अनूठे वैश्विक मंच का निर्माण कर रहा है। ब्रिटेन के व्यापार प्रतिनिधिमंडल में कुशल और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी स्टार्ट-अप के साथ ब्रिटिश प्रौद्योगिकी के बड़े नाम शामिल हैं।

भारत में कार्यकारी ब्रिटिश उच्चायुक्त डॉक्टर एलेग्जेंडर इवांस द्वारा कॉन्फ्रेंस में यूके पवेलियन का उद्घाटन किया जाएगा जिसमें टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में ब्रिटेन की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा। वह डिजिटल इंडिया’ पर सत्र को संबोधित करेंगे और भारत के साथ ब्रिटेन की भागीदारी पर यूके के विजन के बारे में बताएंगे।

डॉक्टर इवांस ने कहा:

यूनाइटेड किंगडम एक ग्लोबल टेक्नोलॉजी पॉवरहाउस है। डिजिटल इनोवेशन में ब्रिटेन के अग्रणी स्थान को सुनिश्चित करने के लिए हमारे देश द्वारा नेशनल प्रोडक्टविटी इंवेस्टमेंट फंड में से 740 मिलियन पाउंड का निवेश किया जा रहा है। हमारा व्यापार प्रतिनिधिमंडल हमारे तकनीकी कौशल को दर्शाता है, जिसमें अत्याधुनिक वायरलेस कनेक्टिविटी सॉल्यूशन, सैटेलाइट नेटवर्क, डेटा इंटेलिजेंस और डिजिटल स्किल प्लेटफॉर्म शामिल हैं। हम ‘डिजिटल इंडिया’ और स्मार्ट सिटी प्रोग्राम जैसी पहल के साथ साझेदारी करके अपनी शानदार टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को पेश करना चाहते हैं।

भारत यूके के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी निवेशकों में से एक है, और मुझे भारत में सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में दोतरफा साझेदारी की अपार संभावनाएं नजर आ रही हैं।

सीओएआई के महानिदेशक राजन मैथ्यूज ने कहा:

हमें इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2017 के लिए एक भागीदार के रूप में ब्रिटेन के जुड़ने की खुशी हो रही है। उम्मीद है कि यह कार्यक्रम दुनिया के इस हिस्से में होने वाला अपने तरह का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा और यह भारत और ब्रिटेन जैसे दो देशों के लिए टेक्नोलॉजी के भावी विकास और उसके फलस्वरूप समग्र सामाजिक और आर्थिक उन्नति हेतु साझेदार के तौर पर अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने का आदर्श मंच होगा। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े टेलीकम्युनिकेशन मार्केट के तौर पर भारत सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में यूके के लिए बहुत कुछ कर और पा सकता है।

भारत और ब्रिटेन में साथ मिलकर वित्तीय प्रौद्योगिकी, साइबर सुरक्षा, कौशल विकास के साथ-साथ अनुसंधान और विकास सहित कई क्षेत्रों में इनोवेशन के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव लाने की क्षमता है। आईएमसी2017 के माध्यम से अपने दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को बढ़ाने का बड़ा अवसर मिला है और हम आने वाले लंबे समय तक ब्रिटेन के साथ काम करने की आशा करते हैं।

किंग्स कॉलेज लंदन में वायरलेस कम्युनिकेशंस के प्रोफेसर मिचा डाहलर ब्रिटिश प्रतिनिधि मंडल के एक सदस्य के रूप में आईएमसी आए हैं। वह टेक्नोलॉजी, साइंस और आर्ट के क्रॉस-डिसप्लनेरी रिसर्च के विशेषज्ञ हैं, कॉन्फ्रेंस में वह ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ के माध्यम से इनोवेशन के बारे में बात करेंगे।

डिपार्टमेंट ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड (डीआईटी) के साथ इंटरनेशनल बिजनेस डेवलपमेंट और टेक्नोलॉजी स्पेशलिस्ट मार्क बेरेसफोर्ड भी इस प्रतिनिधिमंडल के सदस्य हैं। वह भारतीय टेक्नोलॉजी कंपनियों से मिलेंगे और ब्रिटेन में भारतीय निवेश के अवसरों पर चर्चा करेंगे। भारत ब्रिटेन में चौथा सबसे बड़ा निवेशक है और ब्रिटेन के टेक्नोलॉजी औऱ टेलिकॉम सेक्टर में 31% भारतीय निवेश शामिल हैं।

आगे की जानकारी

नवंबर में डीआईटी द्वारा एडवांस मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रिक ऑटोमोटिव, हेल्थकेयर, लाइफ साइंसेज और क्रिएटिव इंडस्ट्री में भारत से प्रौद्योगिकी प्रतिनिधिमंडल को यूके में ‘थिंक इंडिया’ कॉन्फ्रेंस के लिए ले जाया जा रहा है। यह ब्रिटेन में पहला यूके इंडिया बिजनेस और टेक्नोलॉजी माह होगा जहां भारतीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल यूके में व्यापार केंद्रों का दौरा करेंगे और दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश संबंधों को सुदृढ़ बनाने के अवसरों की तलाश करेंगे।

आईएमसी 2017 में भाग लेने वाली ब्रिटिश कंपनियां:

  • कोबहम
  • कल्चर ग्रुप
  • इनमारसैट
  • क्लाउडपैड
  • क्यूम्यूलोज
  • सिसमैक
  • थर्ड स्पेस ऑटो लिमिटेड
  • इंस्पायर्ड मोबाइल

मीडिया

मीडिया से संबंधित जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें:

स्टुअर्ट एडम, प्रमुख, प्रेस एवं कम्युनिकेशंस
ब्रिटिश उच्चायोग, चाणक्यपुरी
नई दिल्ली 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411

मेलः जागोरी धर

हमें फॉलो करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Youtube, Instagram, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

प्रकाशित 27 September 2017