विश्व की समाचार कथा

ब्रिटेन के शीर्ष सैन्य अधिकारी का भारत दौरा

ब्रिटेन और भारत के सशस्त्र बलों को इस दीर्घकालिक और करीबी रिश्ते से लाभ मिलता रहेगा।

UK CDS

ब्रिटेन और भारत के बीच पहले से ही सुदृढ़ रक्षा और सुरक्षा साझेदारी को और मजबूत करने के लिए ब्रिटेन के सशस्त्र बलों के सबसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ एयर चीफ मार्शल सर स्टुअर्ट पीच जीबीई केसीबी एडीसी डीएल इस सप्ताह भारत का दौरा करेंगे। सर स्टुअर्ट ने अप्रैल, 2015 में ब्रिटेन के उप प्रमुख के तौर पर भारत का दौरा किया था।

2015 रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा भागीदारी के तहत, सर स्टुअर्ट भारत सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों और रक्षा अधिकारियों से मिलेंगे। उनकी मुलाक़ातों के अंतर्गत हाल ही में स्थापित क्षमता साझेदारी के माध्यम से रक्षा संबंधो, विश्व स्तर पर महसूस किया जा रहे आतंकवाद व कट्टरवाद के खतरे, बहुराष्ट्रीय सहयोग, आगामी अभ्यास और संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना पर चर्चा की जाएगी।

अपने दौरे से पहले सर स्टुअर्ट ने कहा:

मैं फिर से भारत के दौरे को लेकर उत्सुक हूं। सिर्फ हमारा साझा इतिहास और लोकतांत्रिक मूल्य ही हमें साथ नहीं जोड़ते हैं, बल्कि इन मूल्यों के सामने खड़े ख़तरे और चुनौतियां भी ब्रिटेन और भारत को साथ लाते हैं और हमें सच्चा रणनीतिक रक्षा साझेदार बनाते हैं।

चाहे आतंकवाद और हिंसक कट्टरवाद का मुकाबला करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलना हो या संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान चलाना हो अथवा उन्नत उपकरणों को विकसित करना हो, ब्रिटेन और भारत की भागीदारी हर मामले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्रेयस्कर है। मैं यह सुनिश्चित करना चाहूंगा कि मेरा यह दौरा प्रदर्शित करता है कि अभी और भविष्य के लिए भारत और हमारे रिश्तों के प्रति ब्रिटेन की प्रतिबद्धता निर्विवाद है।

सेना प्रमुख चार दिनों में दिल्ली और कोलकाता का दौरा करेंगे। आधिकारिक कार्यों और कार्यक्रमों के अलावा, सर स्टुअर्ट इंडिया गेट पर पुष्प चढ़ाकर प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए 74,000 भारतीयों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस साल अप्रैल में ब्रिटेन के रक्षा सचिव के दौरे के बाद, सर स्टुअर्ट रक्षा उद्योग और प्रधानमंत्री मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान में ब्रिटेन के सहयोग का जायजा भी लेंगे।

ब्रिटेन और भारत के सशस्त्र बलों को इस दीर्घकालिक और करीबी रिश्ते से लाभ मिलता रहेगा। दोनों देशों के सशस्त्र बल रुपांतरण के दौर से गुजर रहे हैं और इससे आतंकवाद से लड़ने और संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना के लिए संयुक्त विमान करियर परियोजना जैसे क्षेत्रों में एक-दूसरे से सीखकर इन दोनो वैश्विक भागीदारों को सर्वोत्तम क्रियाप्रणाली विकसित करने में मदद मिलेगी।

यह दौरा अप्रैल 2017 में नई दिल्ली आए ब्रिटेन के रक्षामंत्री सर माइकल फैलन के दौरे का पूरक होगा

आगे की जानकारी

मीडिया

मीडिया पूछताछ के लिए कृपया इनसे संपर्क करें:

स्टुअर्ट एडम्, प्रमुख प्रेस और संचार
ब्रिटिश उच्चायोग, चाणक्यपुरी,
नई दिल्ली 110021
फोन: 24192100; फैक्स: 24192400

मेल करें: उपेंद्र सिंह

हमें फॉलो करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

प्रकाशित 19 July 2017