विश्व की समाचार कथा

यूके ने विदेशी छात्रों के लिए 2 साल के पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा की घोषणा की

भारतीय छात्रों को मुख्य रूप से प्रोत्साहित करने के लिए, यूके सरकार ने आज एक नये दो साल के पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा की घोषणा की है; जो बुद्धिमान विदेशी छात्रों के लिए यूके में सफलतापूर्वक कैरियर बनाने के लिए अवसरों को बढ़ावा देगा।

London

नया ‘ग्रेजुएट‘ रूट सभी विदेशी छात्रों के लिए खोला जाएगा - जिसमें भारतीय भी सम्मिलित है - जिनके पास विद्यार्थी के तौर पर वैध यूके इमीग्रेशन दर्जा तथा जिन्होंने मान्यता प्राप्त यूके उच्च शिक्षा देने वाली जगह से अंडरग्रेजुएट या उससे ऊपर के स्तर के किसी भी विषय में सफलतापूर्वक अध्ययन पूरा किया हो। यह वीजा अध्ययन पूरा करने के बाद दो साल तक योग्य छात्रों को अपनी इच्छानुसार किसी भी पद या कैरियर में काम करने, या काम ढूंढने की अनुमति देगा।

यह यूके सरकार के कार्य की नींव को मज़बूत करता है जो अच्छे तथा तीव्रबुद्धि वैश्विक प्रतिभा की नियुक्ति तथा ऐसे विद्यार्थी बनाये रखनें में मदद करता है, साथ ही साथ विज्ञान, तकनीक तथा अनुसंधान में भविष्य की खोज के लिए अवसरों को खोलने और अन्य विश्व-प्रमुख कार्य जो वैश्विक कौशल यूके में लाता है।

गृह सचिव प्रीति पटेल ने कहा:

नए ग्रेजुएट रूट के अनुसार गुणवान विदेशी छात्रों, चाहे वह विज्ञान तथा गणित या तकनीक तथा इंजीनयरिंग, यूके में अध्ययन कर सकते हैं और उसके बाद अमूल्य कार्य अनुभव प्राप्त कर सकते हैं जैसे जैसे वह सफल करियर बनाने के लिए आगे बढ़ते रहेंगे।

यह हमारी वैश्विक छवि को दर्शाता है और सुनिश्चित करता है कि हम अच्छे तथा तीव्रबुद्धि को लगातार आकर्षित कर रहे हैं।

सर डोमिनिक एस्क्विथ, भारत में ब्रिटिश उच्चायोग, ने कहा:

यह भारतीय छात्रों के लिए एक बेहद अच्छी खबर है, जो कि अब डिग्री पूरी करने के बाद अपना ज्यादा समय यूके में बिता सकेंगे, जो कि उन्हें आगे के कौशल तथा अनुभव प्राप्त करने में सहायता करेगा।

पूरी दुनिया में यूके कुछ सबसे अच्छे उच्च शिक्षा संस्थानों का घर है तथा यह लगातार विदेशी छात्रों का स्वागत करता है। मुझे खुशी है कि यूके में शिक्षा के लिए भारतीय छात्रों के आने की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो कि पिछले 3 साल में दोगुनी हो चुकी है। केवल पिछले साल ही हमने 42 प्रतिशत की वृद्धि देखी थी।

यह उत्तेजित करने वाली घोषणा यह सुनिश्चित करती है कि पूरी दुनिया में छात्रों के लिए यूके सबसे अच्छी जगह बनी रहे।

यूके भारत तथा पूरी दुनिया से ईमानदार छात्रों का स्वागत करता है जिन्होंने यूके में सकारात्मक योगदान दिया है। भारतीय छात्रों की संख्या में पिछले 3 सालों में बेतहाशा वृद्धि हुई है, जो कि जून 2019 के अंत तक तकरीबन 22000 तक पहुँच गयी है। यह पिछले साल के मुकाबले 42 प्रतिशत ज्यादा - तथा 3 साल के मुकाबले 100 प्रतिशत ज्यादा है। इसके साथ ही, यूके वीजा के लिए आवेदन करने वाले सारे भारतीय 96 प्रतिशत सफल रहे हैं - जिसका मतलब एक विशाल बहुसंख्या जो कि यूके आने के इच्छुक है ऐसा कर पाते हैं।

इस घोषणा ने वैज्ञानिकों के लिए नये फास्ट-ट्रैक वीजा रूट को विकसित करने तथा स्किल्ड वर्क वीजा रूट की तरफ जाते हुए पीएचडी छात्रों पर तयसीमा को हटाने का मार्ग दिखाया है, जिसका सामूहिक उद्देश्य यूके को वैज्ञानिक सुपरपॉवर के रूप में स्थापित करना तथा स्टेम क्षेत्र (विज्ञान, तकनीक, इंजीनयरिंग तथा गणित) में वैश्विक-लीडर बनाना है। पिछले दस सालों में यूके जाने वाले सभी भारतीय छात्रों में लगभग आधे (2008-09 से तकरीबन 1,30,000) छात्रों ने एक स्टेम विषय चुना है।

अन्य जानकारी

आमतौर पर भारत में ‘पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा‘ कहा जाने वाला, नया ग्रेजुएट रूट विश्वविद्यालयों में 2020/21 के छात्रों की भर्ती के लिए शुरू होगा। दो साल बाद, अगर वे रूट पर कौशल जरूरत को पूरा करने वाली नौकरी ढूंढ पाते हैं तो वे स्किल्ड वर्क वीजा में जा सकेंगे। आगे की जानकारियाँ तय समय पर बता दी जाऐंगी।

ग्रेजुएट होने के बाद काम करने या ढूंढने के अवसर वीजा द्वारा दिए जाऐंगे। हालांकि, जैसा कि एक रूट 2012 में बंद हो गया था, यह नया रूट केवल सही, विश्वसनीय योग्य छात्र की सुरक्षाओं को भी सम्मिलित करेगा।

हर उच्च शिक्षा संस्थान की स्थिति लाईसेसंधारी प्रायोजक के रजिस्टर में दर्शायी जाएगी जो कि जनता के लिए GOV.UK website पर उपलब्ध है।

यह इमिग्रेशन नियमों में भी बदलाव का अनुगमन करता है जिनकी घोषणा प्रधानमंत्री द्वारा दुनिया के सबसे बड़े वैज्ञानिकों को यूके में आने के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए लिए अगस्त में की गई थी।

यूके ने हाल ही के वर्षों में भारतीय छात्रों की संख्या में एक सशक्त वृद्धि देखी है। ताजा आंकड़े होम ऑफिस वेबसाइट पर उपलब्ध है। विशेष तौर पर, जून 2019 को खत्म हो रहे साल में:

  • तकरीबन 22,000 छात्र वीजा भारतीय लोगों को दिए गए - यह पिछले साल से 42 प्रतिशत तथा जून 2016 से तकरीबन 100 प्रतिशत ज्यादा है।
  • इसके साथ, 5,00,000 से ज्यादा विजिट वीजा भारतीय लोगों को दिए गए- जो की 5 में से 1 से अधिक है सारे विजिट वीजा मिलाकर
  • 56,000 से अधिक भारतीयों को स्किल्ड वर्क वीसा दिया गया - जो पिछले साल के मुकाबले 5 प्रतिशत की वृद्धि, जो कि किसी भी देश में सबसे ज्यादा वृद्धि है।

यूके में स्टेम विषयों का अध्ययन करने वाले भारतीय छात्रों की संख्या एचईएसए छात्र रिकॉर्ड 2007/08-2017/18 से ब्रिटिश काउंसिल द्वारा प्रदान की गयी है। असल फॉर्मेट में आंकड़े हेसा वेबसाइट पर उपलब्ध है।

UK announces two-year post-study work visa for international students

मीडिया

मीडिया पूछताछ के लिए, कृपया संपर्क करें:

सैली हेडली, संचार प्रमुख
प्रेस और संचार, ब्रिटिश हाई कमीशन,
चाणक्यपुरी, नई दिल्ली-110021
दूरभाष: 24192100; फैक्स: 24192400

हमें अनुसरण करें Twitter, Facebook, Instagram, Flickr, Youtube, Eventbrite and Blogs

प्रकाशित 11 September 2019