विश्व की समाचार कथा

यूके टेक रॉकेटशिप अवॉर्ड की शुरूआत

टेक रॉकेटशिप ब्रिटेन में अंतरराष्ट्रीय व्यापार विकास सहायता से पुरस्कृत होने का अवसर प्रदान करता है।

GREAT for Collaboration

भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त सर डोमिनिक एस्क्विथ ने 27 अक्टूबर को उद्यमियों, व्यापारिक पूंजीपतियों, स्टार्ट-अप और सौरभ श्रीवास्तव व मोहनदास पई की मौजूदगी वाले निर्णायक-मंडल की उपस्थिति में 2017-18 टेक रॉकेटशिप अवार्ड की शुरूआत की।

भारत के शीर्ष तकनीक उद्यमियों और स्केल-अप कारोबार को लक्षित करने वाले 2017-18 टेक रॉकेटशिप अवार्ड्स के अंतर्गत ब्रिटेन में 7 पुरस्कार पैकेज की पेशकश की जा रही है। भाग्यशाली विजेताओं को व्यापारिक विकास और साझेदारी कार्यक्रम हेतु ब्रिटेन के लिए पूरी तरह से वित्त-पोषित पैकेज मिलेगा जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय विकास की महत्वाकांक्षा को हासिल करने में मदद मिलेगी।

यह अवॉर्ड भारत में ब्रिटेन के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विभाग (डीआईटी) की एक पहल है जो पिछले 3 साल के लिए चल रही है और इसके समर्थकों में ड्यूक एंड डचेस ऑफ कैम्ब्रिज, ब्रिटिश प्रधान मंत्री थेरेसा मे के साथ साथ भारतीय व्यापार जगत के कुछ सबसे बड़े नाम भी शामिल हैं।

भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त, सर डोमिनिक एस्क्विथ केसीएमजी ने कहा:

भारतीय तकनीक कंपनियों के ब्रिटेन में घर जैसी अवस्था फिलहाल सबसे मजबूत स्थिति में है। ब्रिटेन में होने वाले समग्र भारतीय निवेश का लगभग एक तिहाई भाग तकनीक और दूरसंचार के क्षेत्र में किया जा रहा है और हम ‘स्टार्टअप इंडिया’ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के समर्थन में पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

यूके व्यापार के लिए खुला है और टेक रॉकेटशिप अवॉर्ड्स के माध्यम से हम भारत के अग्रणी युवा उद्यमियों की नई पीढ़ी को यूके के माध्यम से ग्लोबल होने में मदद करना चाहते हैं।

यह अवॉर्ड भारतीय एसएमई को स्प्रिंगबोर्ड के तौर पर ब्रिटेन का उपयोग करते हुए विदेशों मंध अपने व्यवसाय को बढ़ने के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है। हम प्रतिस्पर्धियों को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं देते हैं!

इस साल की 6 पुरस्कार श्रेणियां इस प्रकार हैं - फाइनटेक, मेड-टेक, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओई), क्लाउड कंप्यूटिंग व डेटा एनालिटिक्स, साइबर सेक्योरिटी और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस - अवसर और मांग के संदर्भ में ये सर्वाधिक संभावनाओं वाले कुछ क्षेत्रों को दर्शाते हैं। ये ब्रिटेन के सबसे तेजी से बढ़ते तकनीकी क्षेत्रों में शामिल हैं और ब्रिटेन सरकार की प्रौद्योगिकी निवेश प्राथमिकताओं के अंतर्गत आते हैं। ‘जजेज़ अवॉर्ड फॉर क्रिएटिविटी’ के तहत एक अतिरिक्त स्थान भी निर्धारित हैI

इस साल पुरस्कारों के निर्णायक मंडली में कई उल्लेखनीय भारतीय उद्यमी और विचारक शामिल हैं:

  • इंडियन एंजेल नेटवर्क (आईएएन) के संस्थापक सौरभ श्रीवास्तव
  • किरण मजूमदार शॉ
  • डिजिटल इंडिया के फाउंडेशन हेड अरविंद गुप्ता
  • नास्कॉम के अध्यक्ष रमन राय
  • फिन-टेक उद्यमी आलोक वाजपेयी
  • योरस्टोरी की संस्थापक श्रद्धा शर्मा
  • आईडीजी वेंचर्स और सिडबी वेंचर्स जैसे निवेशक

आईएएन के संस्थापक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा:

ब्रिटिश सरकार द्वारा भारतीय टेक एसएमई और स्टार्टअप को सहयोग देने का विज़न हमारे विज़न के अनुरूप है। इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर मुझे बेहद खुशी हो रही है जिससे हमें उद्यमियों और निवेशकों के लिए संपदा के सृजन में मदद मिलेगी, क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और भारत तथा ब्रिटेन के बीच शुरुआती चरण के उपक्रमों के अगले ट्रैक के निर्माण में सहूलियत होगी।

यह मंच न केवल भारतीय उद्यमियों को नेटवर्क के अवसर तथा व्यापार के अवसरों को पहचानने में मदद करता है बल्कि यह ब्रिटेन के निवेशकों को भारत के सर्वाधिक नवोन्मेषी व्यवसायों तक पहुंच प्रदान करता है।

बायोकॉन लिमिटेड की चेयरपर्सन एवं प्रबंध निदेशक किरण मजूमदार-शॉ ने कहा:

इंडियन स्टार्टअप को ग्लोबल करने के सहायकों में टेक रॉकेटशिप अवार्ड्स सबसे आगे हैं।

डिपार्टमेंट फॉर इंटरनेशनल ट्रेड ब्रिटिश सरकार का व्यावसायिक संगठन है जो वैश्विक कंपनियों को ब्रिटेन में स्थापित होने में मदद करता करता है। इन अवॉर्ड्स से जुड़कर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है और मैं प्रतिस्पर्धा में आवेदन के अंतर्गत लाइफ साइंस सेक्टर से स्टार्ट-अप पेश करने की उम्मीद कर रही हूं।

मणिपाल ग्लोबल एजुकेशन सर्विसेज के अध्यक्ष टी वी मोहनदास पई ने कहा:

टेक रॉकेटशिप अवार्ड्स ने भारत की हाई ग्रोथ टेक कंपनियों को कई सालों से ब्रिटेन के वर्ल्ड क्लास इकोसिस्टम तक पहुंचने में मदद की है। यह अवॉर्ड युवा भारतीय उद्यमियों और व्यवसायियों को अपना व्यापार अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का मंच प्रदान करता है।

विजेताओं के लिए यह कार्यक्रम बहुत शानदार अवसर है क्योंकि उन्हें भारतीय और ब्रिटिश वीसी से बातचीत करने का मौका मिलेगा।

पिछले वर्षों के विजेताओं को पहले ही ब्रिटेन में शानदार ऑफर्स मिल चुके हैं। मैं इन अवॉर्ड्स के साथ जुड़कर काफी उत्साहित हूं और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देता हूं।

पुरस्कारों का वितरण इंडियन एंजेल नेटवर्क और अन्य डिलीवरी साझेदारों की सहायता से किया जा रहा है जिनमें स्टार्टअपबूटकैंप, टी-हब, टाई दिल्ली, डेलॉइट सहित कई संभावित फंडर्स शामिल हैं।

इस प्रतियोगिता के विजेताओं को ब्रिटेन में वेंचर कैपिटलिस्ट्स से मिलने का अवसर, लंदन टेक वीक में प्रोग्राम, हार्पर एडम्स यूनिवर्सिटी और सेंसर सिटी जैसी ब्रिटेन की स्थापित कंपनियों और अत्याधुनिक टेक इकोसिस्टम, फाइनेंशियल सर्विसेज और आरएंडडी अवसरों को समझने का मौका शामिल है। इसके अलावा उन्हें पूरे ब्रिटेन भर में कंपनियों के साथ समय बिताने का मौका भी मिलेगा।

इस प्रतियोगिता में 40 वर्ष से कम उम्र के वो भारतीय युवा तकनीक उद्यमी शामिल हो सकते हैं जो वर्ष 2000 से बाद निर्मित किसी कंपनी का संचालन कर रहे हैं। प्रतियोगिता फिलहाल खुली हुई है और 9 दिसंबर, 2017 की आधी रात के बाद बंद हो जाएगी।

टेक रॉकेटशिप अवार्ड्स के बारे में अधिक जानकारी

टेक रॉकेटशिप अवार्ड्स के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करें

टेक रॉकेटशिप अवॉर्ड सहयोगी:

  • इंडियन एंजेल नेटवर्क
  • डेलॉइट
  • स्टार्टअपबूटकैंप
  • टी-हब
  • शेवेनिंग
  • योर स्टोरी
  • सीएनबीसी
  • सोशल
  • सिडबी वेंचर्स
  • सेंसर सिटी
  • हार्पर एडम्स यूनिवर्सिटी

इंडिया-यूके फ्यूचर टेक मंथ की घोषणा

India-UK Future TECH Month (PDF, 1.17 MB, 12 pages)

नवंबर 2017 में, डीआईटी इंडिया ब्रिटेन और भारत में प्रौद्योगिकी केंद्रित व्यापार गतिविधियों की एक महीने की सीरीज को पेश करेगी, जिसमें ब्रिटेन में व्यापार करने वाले 10 क्षेत्रों की 60 से अधिक भारतीय कंपनियों को शामिल किया जाएगा।

इसका उद्देश्य नई भागीदारी को प्रोत्साहित करना, तकनीकी सहयोग को मजबूत करना और व्यवसाय को सुरक्षित करना है। 8 नवंबर, 2017 को बर्मिंघम में आयोजित इनोवेट 2017 में इस गतिविधि का केंद्र इंडिया जोन होगा। मासिक गतिविधियों के अंतर्गत खरीदारों, निवेशकों और और केंद्रीय व राज्य स्तरीय सरकारी अधिकारियों जैसे उच्च स्तर के भारतीय दर्शतों के समक्ष यूके की टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को प्रदर्शित किया जाएगा।

स्टुअर्ट एडम, हेड,
प्रेस और कम्युनिकेशन
ब्रिटिश उच्चायोग, चाणक्यपुरी
नई दिल्ली 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411

मेलः जागोरी धर

हमें फॉलो करें Twitter, Facebook, Instagram, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube

प्रकाशित 27 October 2017
पिछली बार अपडेट किया गया 3 November 2017 + show all updates
  1. updated India - UK Future Tech month PDF

  2. First published.