विश्व की समाचार कथा

चंडीगढ़ में टेक्नोलॉजी बिजनेस इंक्यूबेटर कार्यशाला का समापन

इस कार्यशाला में शिक्षा जगत, व्यापार के सदस्य और सरकारी अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Chandigarh

चंडीगढ़ में ब्रिटिश उप उच्चायोग और पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पीईसी) यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी ने टेक्नोलॉजी बिजनेस इंक्यूबेटर्स (टीबीआइ) पर एक दो दिवसीय संवादात्मक कार्यशाला का आयोजन किया जिसका उद्द्देश्य था भारत और ब्रिटेन के बीच उत्कृष्ठ विषयों का आदान-प्रदान।

इन दो दिनों में उद्यमिता, साझेदारी में कार्य करना, स्थान प्रबंधन, कोचिंग और परामर्श के साथ साथ वित्त का सही उपयोग जैसे विषयों पर चर्चा की गई। ब्रिटेन के विशेषज्ञों ने भारतीय हितधारकों के साथ इस विषय पर चर्चा की कि किस तरह इंक्यूबेटर्स को विकसित किया जाए ताकि उनका उपयोग भारतीय स्टार्ट-अप उद्योग में उत्प्रेरक के रूप में किया जा सके।

इस कार्यशाला में विषय पर चर्चा करने वालों में शामिल रहे कैंम्ब्रिज क्लीनटेक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन गैरेट तथा एसेक्स स्थित बैसिल्डन बरो काउंसिल के वरिष्ठ अंतर्राष्ट्रीय विकास अधिकारी कार्तिक दुर्गाप्रसाद।

कार्यशाला का उद्घाटन चंडीगढ़ में ब्रिटिश उप उच्चायुक्त डेविड लेलियट द्वारा किया गया। आयोजन में उन्होंने कहा:

ब्रिटेन को यह कार्यशाला आयोजित करने पर प्रसन्नता है । हम चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के आर्थिक विकास के लिए सतत कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

चंडीगढ़ प्रशासन में गृह सचिव आइएएस अनुराग अग्रवाल, चंडीगढ़ के नगर पालिका आयुक्त आइएएस बी पुरुषार्थ, टीआइई चंडीगढ़ चैप्टर के उपाध्यक्ष आलोक रामसिसरिया आज समापन समारोह में शामिल हुए।

मीडिया के प्रश्नों के लिए कृपया संपर्क करें:

आलम बेंस
मीडिया सलाहकार
ब्रिटिश उप उच्चायोग चंडीगढ़
मोबाइल: 9501925556

मेल करें: आलम बेंस

हमें फॉलो करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

प्रकाशित 29 November 2016