विश्व की समाचार कथा

ब्रिटेन और भारत के ‘अपराजेय संयोजन’ का जश्न मनाने ब्रिटिश मंत्री साजिद जाविद का भारत दौरा

ब्रिटिश सरकार के व्यवसाय, नवाचार तथा कौशल मंत्री श्री साजिद जाविद एमपी 11 सितंबर 2015 को नई दिल्ली आएंगे।

मंत्री महोदय की यह भारत यात्रा वार्षिक सम्मेलन ‘यूके इंडिया बिज़नेस कन्वेंशन’ में भाग लेने के लिए हो रही है जिसमें केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण भी भाग ले रही हैं। श्री जाविद ब्रिटेन और भारत के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ाने की ब्रिटिश सरकार की प्रतिबद्धता पर बल देंगे।

उम्मीद है कि इस साल का यह सम्मेलन अब तक का सबसे बड़ा होगा, जिसमें 600 से अधिक प्रतिनिधि, अंतर्राष्ट्रीय बिज़नेस लीडर् तथा ब्रिटेन और भारत के वरिष्ठ मंत्रीगण तीन दिवसीय आयोजनों में भाग लेंगे।

साजिद जाविद ने कहा:

युनाइटेड किंगडम और भारत दो अनोखे, अपरिहार्य साझेदार हैं जो एक दूसरे के विकास और समृद्धि में अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान करते हैं। आज मेरे सहयोगी लॉर्ड मॉड द्वारा जारी स्टर्लिंग असेट्स रिपोर्ट में भारतीय अर्थव्यवस्था में ब्रिटेन के योगदानों को रेखांकित किया गया है जिसमें यह बताया गया है कि भारत के संगठित निजी क्षेत्र में प्रत्येक 20 में एक रोजगार ब्रिटिश कंपनियों द्वारा सृजित है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी के शब्दों में हम एक ‘अपराजेय संयोजन’ हैं। ब्रिटेन के पास भारत सरकार की सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं में से बहुतों में सहयोग करने हेतु विशेषज्ञता और संसाधन उपलब्ध हैं, उदाहरण के लिए- स्मार्ट शहरों के विकास, विज्ञान और नवाचार, हरित ऊर्जा और व्यवसाय करने की सहूलियतों में सुधार। इस साल के अंत में श्री मोदी की ब्रिटेन यात्रा को लेकर हर कोई रोमांचित है जहां उनका सर्वोत्कृष्ट भव्य स्वागत किया जाना है।

यूके ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट, ब्रिटिश बिज़नेस ग्रुप तथा यूके एक्सपोर्ट फाइनांस के साथ यूके इंडिया बिज़नेस काउंसिल द्वारा गठित इंडिया यूके बिज़नेस काउंसिल का आयोजन 10 से 12 सितंबर तक किया जाएगा और इसमें भारत-ब्रिटेन के व्यावसायिक संबंधों की क्षमता का जश्न मनाया जाएगा।

अपनी यात्रा के दौरान श्री जाविद 2016 के शेवनिंग रॉल्स रॉयस साइंस एंड इनोवेशन लीडरशिप फेलोशिप (क्रिस्प) के लिए आवेदन विंडो का शुभारंभ करेंगे। यह फेलोशिप विज्ञान, नवाचार और व्यवसाय के क्षेत्र में भारत और श्रीलंका के मिड करियर पेशेवर कर्मियों पर लक्षित कार्यक्रम है और इसके लिए ब्रिटेन के विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय तथा रॉल्स रॉयस द्वारा संयुक्त रूप से कोष मुहैया कराया जाता है। इस फेलोशिप के अंतर्गत, सार्वजनिक नीति से संबंद्ध 12 वरिष्ठ विज्ञान एवं नवाचार पेशेवर कर्मियों के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के सेड बिज़नेस स्कूल में 11-सप्ताह का अध्ययन कार्यक्रम होगा।

वह ब्रिटिश काउंसिल के एल्युमनी अवार्ड की शुरुआत करेंगे जिसमें दुनिया भर के उन बिज़नेस पेशेवरों, उद्यमियों और कम्युनिटी लीडरों की विशिष्ट उपलब्धियों का सम्मान किया जाएगा जिन्होंने यह दर्शाया है कि किस प्रकार ब्रिटिश शिक्षा ने उनकी सफलता में योगदान दिया है।

मंत्री महोदय अभी हाल ही में मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन साझेदारी की घोषणा करने वाली अग्रणी आईटी सर्विस कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज के वरिष्ठ प्रबंधक से भी मुलाकात करेंगे। इस साझेदारी के एक अंग के रूप में एचसीएल और मैनचेस्टर युनाइटेड साथ मिलकर क्लब के 65.9 करोड़ फॉलोअर्स के साथ जुड़ने के नए तरीके ढूंढ़ने के लिए काम करेंगे।

नई दिल्ली में साजिद जाविद के दिन का समापन ब्रिटिश उच्चायुक्त के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने से होगा जहां वह भारत भर में गोदरेज नेचर्स बास्केट के 36 आउटलेट्स की सहभागिता से आयोजित ब्रिटिश आहार उत्सव का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर स्कॉच व्हिस्की की विरासत का जश्न भी मनाया जाएगा।

मीडिया पूछताछ के लिए कृपया संपर्क करें:

स्टुअर्ट ऐडम, निदेशक,
प्रेस और संचार
ब्रिटिश उच्चायोग,
चाणक्यपुरी, नई दिल्ली- 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411

मेल करें: जागोरी धर

हमारा अनुसरण करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

प्रकाशित 10 September 2015