विश्व की समाचार कथा

कनॉट प्लेस, दिल्ली में नए और उन्नत ब्रिटिश वीजा आवेदन केन्द्र का उद्घाटन

यह नया वीजा आवेदन केन्द्र राजधानी में ग्राहकों के लिए कई लाभ उपलब्ध कराता है।

भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त सर जेम्स बेवन केसीएमजी ने कनाट प्लेस, दिल्ली में आज यूके और आयरलैंड के नए वीजा आवेदन केंद्र (वीएसी) का औपचारिक उद्घाटन किया।

यह नया वीएसी राजधानी में ग्राहकों के लिए कई लाभ उपलब्ध कराएगा। एक अधिक केंद्रीय स्थान पर स्थित होने के साथ ही साथ यह नया वीएसी उसी परिसर में स्थित है जिसमें शेंजेन वीएसी स्थापित है, जिससे यूरोप में छुट्टियां बिताने वाले या व्यवसाय के लिए जाने वाले लोगों को एक ही साथ दोनों प्रकार के वीजा के लिए आवेदन करने में सहूलियत होगी। ग्राहक सरलतापूर्वक अपने यूके वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं, अपने आवेदन की प्रक्रिया जारी रहने के दौरान पासपोर्ट अपने पास रखने के लिए वे पासपोर्ट पासबैक सेवा का लाभ उठा सकते हैं और तब वे शेंजेन वीएसी हॉल में जाकर अपने शेंजेन वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सर जेम्स बेवन केसीएमजी ने कहा:

पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री मोदी की सफल ब्रिटेन यात्रा के बाद हमें उम्मीद है कि अधिक से अधिक भारतीय अपनी छुट्टियां बिताने के लिए ब्रिटेन आने की सोंचेंगे। भारतीय यात्री न केवल हमारी अर्थव्यवस्था को लाभ पहुंचाते हैं (पिछले वर्ष उन्होंने ब्रिटेन में 44.4 करोड़ पाउन्ड खर्च किए) बल्कि वे ब्रिटेन से अपने साथ वहां की सुंदर स्मृतियां लेकर लौटते हैं जिससे हमारे दोनों देशों के बीच संबंध को विस्तार देने में मदद मिलती है।

हम भारतीय ग्राहकों को उपलब्ध कराए जाने वाली वीजा सेवाओं में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि इसे वीजा आवेदन के लिए यथा संभव सरल बनाया जाए और इस वीजा आवेदन केन्द्र का खोला जाना हमारे द्वारा किए जाने वाले सुधारों का एक अन्य उदाहरण है।

भारत में हाल के दिनों में किए गए वीजा सुधारों में शामिल हैं भारत भर में चुनिंदा वीएसी पर नई सेवाओं की शुरुआत करना, जो यूकेवीआई के व्यावसायिक साझेदार वीएफएस ग्लोबल द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। इनमें से कई सेवाओं का सुझाव ट्रैवल एजेंटों और ग्राहकों द्वारा दिए गए थे।

भारत में हाल के दिनों में किए गए वीजा सुधारों में शामिल हैं भारत भर में चुनिंदा वीएसी पर नई सेवाओं की शुरुआत करना, जो यूकेवीआई के व्यावसायिक साझेदार वीएफएस ग्लोबल द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। इनमें से कई सेवाओं का सुझाव ट्रैवल एजेंटों और ग्राहकों द्वारा दिए गए थे।

नई सेवाओं में शामिल हैं:

  • ऑनलाइन भुगतान सहायता- भुगतान करने के लिए वीएफएस ग्लोबल का क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को अपनी वीजा के लिए वीएसी पर भुगतान की सुविधा देता है।
  • सर्टिफिकेशन (प्रमाणन)- ग्राहकों को अपने मूल दस्तावेज अपने पास रखने की सुविधा देता है। वीएफएस स्टाफ को दिखाने के लिए ग्राहकों को वीएसी में अपने साथ मूल दस्तावेज लाना होगा, जो फिर उन दस्तवेजों की फोटो प्रतिलिपि निकालेंगे जिन्हें आवेदन के साथ निर्णय केन्द्र पर भेजा जाएगा।
  • वॉक-इन अप्वाइंटमेंट्स- ग्राहक शॉर्ट ऑन टाइम के लिए, अथवा उनके लिए जो अपने निर्धारित अप्वाइंटमेंट को पूरा नहीं कर सकते।
  • डिजिटल सहायता- वीजा आवेदन केंद्र पर उनके लिए आवेदन फॉर्म भर कर उन ग्राहकों को सहायता देना जिनकी इंटरनेट तक पहुंच नहीं है।
  • समूह अप्वाइंटमेन्ट- एक ही वीएसी में एक साथ अप्वाइंटमेंट लेने की सुविधा समूहों को उपलब्ध कराना, समूह का आकार चाहे कुछ भी हो।

नया यूके & आयरलैंड वीजा आवेदन केन्द्र नेहरू प्लेस वाले केन्द्र की जगह लेगा जो 6 नवंबर को बंद हो गया और इसमें अब वीजा आवेदन नहीं लिए जाते।

आगे की जानकारी:

  • नया वीएसी यहां अवस्थित है:

यूके & आयरलैंड वीजा आवेदन
शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन
मेजानिन लेवल
बाबा खड़क सिंह मार्ग,
कनॉट प्लेस
नई दिल्ली- 110001

कार्यकाल सोमवार से शुक्रवार 0800 – 1600 बजे

स्टुअर्ट ऐडम, प्रमुख,
प्रेस और संचार
ब्रिटिश उच्चायोग,
चाणक्यपुरी, नई दिल्ली- 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411

मेल करें: नताशा वूल्लकोंब

हमारा अनुसरण करें Twitter, Facebook, Instagram, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Vine, Periscope @UKinIndia, Snapchat @UKinIndia

प्रकाशित 18 November 2015