विश्व की समाचार कथा

लॉर्ड मेयर ऑफ द सिटी ऑफ लंदन का भारत दौरा 18-23 मार्च

वित्तीय तथा पेशेवर सेवाओं के क्षेत्र में भारत-ब्रिटेन के बीच मजबूत सहयोग को बढ़ावा देने के लिए लॉर्ड मेयर ऑफ द सिटी ऑफ लंदन का भारत दौरा।

द लॉर्ड मेयर ऑफ द सिटी ऑफ लंदन, जेफ्री माउंटेवैंस दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को रफ्तार प्रदान करने के लिए ब्रिटेन की प्रतिबद्धता के एक भाग के रूप में 18 से 23 मार्च तक भारत के दौरे पर होंगे।

लॉर्ड मेयर भारत के राजनैतिक तथा आर्थिक केंद्रों- नई दिल्ली तथा मुंबई के लिए ब्रिटिश पेशेवरों तथा वित्तीय सेवा प्रदाताओं के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। ब्रिटेन आर्थिक संवृद्धि और समेकित विकास को गति प्रदान करने भारत सरकार के उद्देश्यों को समर्थन प्रदान करने के लिए गहनता से कार्यरत रहा है और इस दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के परस्पर लाभ के लिए इसे और आगे बढ़ाना है।

ब्रिटेन भारत सरकार के ‘स्किल इंडिया’ अभियान को सहायता प्रदान करने के लिए गहनता पूर्वक साथ मिलकर कार्य करता रहा है। इस दौरे से इस क्षेत्र में जारी कार्यों को प्रोत्साहन मिलेगा।

भारत की नवीकृत संवृद्धि के प्रक्षेपवक्र के साथ ही पेशेवर प्रशिक्षित कर्मचारियों की मांग बेहद बढ़नेवाली है। वर्तमान में पेशेवर प्रशिक्षित पेशेवरों की मांग भारत में मौजूदा आपूर्ति से खास तौर पर बहुत ज्यादा है। ब्रिटेन स्कूल-पूर्व से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक शैक्षणिक संसाधन प्रदान करने के क्षेत्र में विश्व में अग्रणी रहा है और इन ब्रिटिश संस्थानों द्वारा प्रदत्त योग्यताओं तथा शिक्षण को दुनियाभर के नियोक्ताओं द्वारा मान्यता दी जाती है। अपनी युवा आबादी के साथ भारत आर्थिक तथा पेशेवर सेवाओं के क्षेत्र में ब्रिटेन की विशेषज्ञताओं का लाभ उठाने के लिए बेहतर स्थिति में है।

इस दौरे से पूर्व लॉर्ड मेयर माउंटेवैंस ने कहा:

जबसे श्री नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने हैं, हम भारत के लिए उनके स्वप्नदर्शी आर्थिक सुधार कार्यक्रम देखते आ रहे हैं। चूंकि भारत अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं के लिए ज्यादा पूंजी जुटाने की कोशिश कर रहा है, अतः द सिटी ऑफ लंदन दुनिया के अग्रणी आर्थिक केंद्र के रूप में, मजबूती से खड़ा है और इन आकांक्षाओं को सहायता प्रदान करने का इच्छुक है। यह समय भारत-ब्रिटेन संबंधों के लिए बेहद उत्साहजनक है और इस दौरे पर मैं आशा करता हूं कि किस प्रकार हम सुदृढ़ सहयोगों को प्रारूपित कर सकते हैं, खासतौर पर वित्तीय, कौशल तथा आर्थिक सहयोग के क्षेत्रों में। भारत में बनाएं और ब्रिटेन से पूंजी जुटाएं।

इस दौरे में लॉर्ड मेयर भारत सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रियों तथा अधिकारियों से मिलेंगे जिनमें केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली शामिल हैं, जहां वे अवसंरचना वित्तीयन, हरित वित्तीयन पर सहयोग हेतु ब्रिटिश प्रतिबद्धता, एवं भारत तथा ब्रिटेन वित्तीय सहभागिता के तहत व्यापक वित्तीय क्षेत्र सहयोग जारी रखने पर बल देंगे।

वे ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल से भी मिलेंगे, जहां वे चर्चा करेंगे कि किस प्रकार ब्रिटेन भारत की स्वच्छ ऊर्जा आकांक्षाओं के लिए सहयोग कर सकता है, खासतौर पर इसमें लंदन शहर की भूमिका के संदर्भ में, जो हरित वित्तीय सहायता सहित अंतर्राष्ट्रीय वित्तीयन का वैश्विक केंद्र है।

मुंबई में, लॉर्ड मेयर सेबी के चेयरमैन, आरबीआई के डिप्टी गवर्नर, भारत में ब्रिटिश बैंक तथा वित्तीय और पेशेवर सेवा क्षेत्र के अन्य वरिष्ठ नेतृत्वकर्ताओं से आमने-सामने की मुलाकात के अलावा गोलमेज मुलाकात भी करेंगे। वे साझा हित के प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा करेंगे जिनमें वित्तीय समावेशन, नियामक सुधार, वित्तीय प्रौद्योगिकी, तथा भारत की संवृद्धि को गति प्रदान करने के लिए ब्रिटेन में पूंजी जुटाने के विषय सम्मिलित होंगे।

अपने दौरे में वे स्थापित तथा नए बाजार भागीदारों तथा सरकारी अधिकारियों के साथ कार्यरत रहेंगे और परस्पर हित के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके तहत सम्मिलित मुद्दों में दोनों देशों के बीच एक फिनटेक ब्रिज का विकास करना; रुपए का अंतर्राष्ट्रीय उपयोग तथा अवसंरचना क्षेत्र के लिए दीर्घावधि वित्तीय समाधान सम्मिलित होंगे।

आगे की जानकारी

द लॉर्ड मेयर ऑफ द सिटी ऑफ लंदन:

लॉर्ड मेयर लंदन शहर और व्यवसायों का प्रतिनिधित्व करते हैं और नगर निगम को तत्कालीन सरकार को यह सलाह देने में सहायता प्रदान करते हैं कि वित्तीय सेवा क्षेत्र को अच्छी तरह कार्य करने में सहायता के लिए क्या आवश्यक है। लॉर्ड मेयर शहर का प्रतिनिधित्व करने के लिए स्वतंत्रतापूर्वक यात्रा करते हैं; और एक केंद्रीय मंत्री की हैसियत से विदेशों की यात्राएं करते हैं। औसतन, लॉर्ड मेयर प्रतिमाह किसी एक राज्य प्रमुख से मुलाकात करेंगे तथा हर सप्ताह किसी प्रधानमंत्री या वित्तमंत्री से मुलाकात कर वित्तीय सेवाओं पर चर्चा करेंगे, जो प्रायः वरिष्ठ शहरी व्यवसाय प्रतिनिधियों के सहयोग से होगा।

लंदन शहर के पास भारत के साथ कार्य करने का एक सक्रिय कार्यक्रम है, जिसके तहत मुंबई में इसके प्रतिनिधि कार्यालय के द्वारा तथा भारत के लिए लंदन शहर की परामर्श परिषद की सलाह और निर्देशन के माध्यम से, भारतीय वित्तीय सेवा विशेषज्ञता तैयार किया गया है। लंदन शहर के कार्य का लक्ष्य भारत तथा ब्रिटेन के बीच वित्तीय तथा पेशेवर सेवाओं के क्षेत्र में वाणिज्य और निवेश के एक वास्तविक दोतरफा आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करना तथा दोनों देशों के नीतिनिर्धारकों तथा औद्योगिक प्रतिनिधियों के बीच सहयोगिता प्रदान करना है।

मीडिया पूछताछ के लिए, कृपया संपर्क करें:

स्टुअर्ट एडम, प्रमुख,
प्रेस और संचार
ब्रिटिश उच्चायोग, चाणक्यपुरी
नई दिल्ली 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411

Mail to: जागोरी धर

हमारा अनुसरण करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

प्रकाशित 17 March 2016