विश्व की समाचार कथा

लॉर्ड मॉड का भारत दौरा, 8 से 11 सितंबर

भारत के साथ व्यावसायिक संबंधों को बल प्रदान करने हेतु ब्रिटेन के व्यापार और निवेश मंत्री (यूके ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट मिनिस्टर) का भारत दौरा।

Lord Maude

ब्रिटेन सरकार के व्यापार एवं निवेश मंत्री (मिनिस्टर ऑफ स्टेट) माननीय लॉर्ड फ्रैंसिस मॉड ऑफ हॉर्शैम 8-11 सितंबर 2015 के बीच बेंगलुरू, मुंबई और दिल्ली के दौरे पर आ रहे हैं। लॉर्ड मॉड का दौरा इस सप्ताह के अंत तक ब्रिटेन के व्यवसाय, नवप्रवर्तन और कौशल मामलों के मंत्री (सेक्रेटरी ऑफ स्टेट) श्री साजिद जाविद की भारत यात्रा से पहले हो रहा है।

यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब ब्रिटेन भारत में निवेश करने वाले जी20 निवेशक देशों में सर्वोच्च स्थान पर बना हुआ है। इस यात्रा का मुख्य आकर्षण है दिल्ली में भारत-ब्रिटेन व्यवसाय सम्मेलन का आयोजन जिसमें भारत में निवेश करने वाले बड़े निवेशकों सहित प्रमुख ब्रिटिश और भारतीय सीईओ भाग लेंगे।

लॉर्ड मॉड दोनों देशों के बीच इन्हीं व्यावसायिक रिश्तों को और गहरा करने पर बल देंगे और इस बात को रेखांकित करेंगे कि किस प्रकार भारत के लिए ब्रिटेन के विशिष्ट प्रस्ताव भारत के बारे में प्रधानमंत्री श्री मोदी की महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में सहायक हो सकते हैं।

लॉर्ड मॉड ने कहा:

ब्रिटेन और भारत के बीच सु-स्थापित व्यावसायिक संबंध हैं और मेरे दौरे का मकसद है इस संबंध को शक्ति और सहयोग की एक नई ऊंचाई प्रदान करना। हमारी सरकार भारत के साथ समुन्नत साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध है। भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए प्रधानमंत्री मोदी की आकांक्षाओं में हम किस प्रकार सहयोग कर सकते हैं इस विषय पर मेरी मुलाकात भारत सरकार और व्यवसाय जगत के अग्रणी व्यक्तिओं से होगी।

प्रधानमंत्री श्री मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के प्रति ब्रिटेन की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए लॉर्ड मॉड वेमगल, कोलर (बंगलुरू के निकट) में ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन (जीएसके) की नई फैक्ट्री की आधारशिला रखने के अवसर पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री सिद्धरामैया के साथ उपस्थित रहेंगे। जीएसके द्वारा इस नए फर्मास्युटिकल संयंत्र में 10 करोड़ पाउंड का निवेश किया जा रहा है।

मुंबई में मंत्री महोदय ब्रिटेन में पूंजी लगाने वाले मौजूदा और भावी निवेशकों से मुलाकात करेंगे, जिनमें ब्रिटेन में विनिर्माण क्षेत्र के सबसे बड़े रोजगार प्रदाता टाटा संस के सायरस मिस्त्री से लेकर नए निवेशक इंडियाबुल्स के समीर गहलौत शामिल हैं। वह सिप्ला के प्रयोगशाला भी जाएंगे और नवप्रवर्तन एवं उद्यमिता पर आईआईटी बॉम्बे के छात्रों तथा नए लघु-उद्यमियों को संबोधित करेंगे।

नई दिल्ली में, दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश के लिए सहयोग की प्रतिबद्धता दुहराते हुए मंत्री महोदय भारत-ब्रिटेन व्यवसाय सम्मेलन में प्रमुख व्याख्यान देंगे। ब्रिटिश राजतंत्र के सर्वाधिक लंबे कार्यकाल के उत्सव के एक अंग के रूप में प्रख्यात ब्रिटिश फोटोग्राफर डेविड बेली द्वारा लिए गए महामहिम महारानी के पोर्ट्रेट के सीमित संस्करण का अनावरण करेंगे। ब्रिटेन और भारत के बीच उच्च महत्व के उच्च तकनीक आधारित सहयोगात्मक विनिर्माण को रेखांकित करते हुए मंत्री महोदय द्वारा दिल्ली के बाहर रॉयल मिंट में एक स्वर्ण सिक्का भी स्ट्राइक किया जाएगा।

नई दिल्ली में लॉर्ड मॉड केन्द्र सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। हमारे दोनों देशों के बीच वाणिज्य और निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वह ब्रिटेन में भारत के बड़े निवेशकों विप्रो, जेनपैक्ट, टीसीएस/टेक-महिन्द्रा तथा भारतीय उद्योग महासंघ (सीआईआई) और फेडरेशन ऑफ़ इंडियन चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फईसीसीई) के प्रमुख से भी मुलाकात करेंगे।

आगे की जानकारी:

  • लॉर्ड मॉड की प्रोफाइल
  • यूके इंडिया बिजनस काउंसिल (यूकेआईबीसी) भारत में सफल होने के लिए व्यवसायों को गहन दृष्टि, नेटवर्क, नीति समर्थन, सेवाओं और सुविधाओं के साथ सहायता करता है। इस लक्ष्य के साथ तथा भारत-ब्रिटेन संबंध की क्षमता को प्रदर्शित करने और व्यवसाय के भावी अवसरों के अवगाहन के लिए यूके इंडिया बिजनस काउंसिल द्वारा 10-12 सितंबर 2015 को नई दिल्ली में भारत-ब्रिटेन व्यवसाय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। दोनों देशों के बीच के संबंध और दोनों की अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से इस सम्मेलन में दोनों देशों के उद्योगपति और नीति निर्माता भाग लेंगे।

मीडिया पूछताछ के लिए कृपया संपर्क करें:

स्टुअर्ट ऐडम, निदेशक,
प्रेस और संचार
ब्रिटिश उच्चायोग,
चाणक्यपुरी, नई दिल्ली- 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411

हमारा अनुसरण करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

प्रकाशित 8 September 2015