विश्व की समाचार कथा

चेन्नई में इस सप्ताह होगा आइपी स्मार्ट टूलकिट का शुभारंभ

इस सप्ताह चन्नई में ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त भरत जोशी करेंगे बौद्धिक संपदा (आइपी) स्मार्ट टूलकिट का शुभारंभ

इस टूलकिट को भारत में आइपी स्मार्ट के तरीकों से व्यापार करने के हेतु से बनाया गया है। भारतीय और यूके की कम्पनियां, उद्यमी, शोधकर्ता, लघु एवं मध्यम उद्यमी और आइपी सलाहकार इसमें सम्मिलित होंगे।

आइपी टूलकिट और एक संसाधन पुस्तिका यूके के बौद्धिक संपदा कार्यालय (यूकेआइपीओ) के अधीन अनुदान प्राप्त चेन्नई स्थित आइपी डोम रणनीति सलाहकारों के अनुसंधान और अध्ययन का परिणाम है। इसका उद्देश्य है आइपी द्वारा सूचित और विकसित होने के साथ-साथ प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के जरिए यूके और भारतीय कम्पनियों के बीच सहयोग स्थापित करना।

इस टूलकिट में कई विषयों को शामिल किया गया है- जैसे कार्यप्रणाली, आंकड़ों के जरिए शुरुआती आइपी रणनीतिक दृष्टिकोण सुझाना, बाजार की स्थिति पर आधारित ढांचा तैयार करना, आइपी विकास के तहत साझेदारी स्थापित करना, अनुसंधान के खर्च को कम करना, वैश्विक स्थानीयकरण और विपरीत नवोन्मेष, बाजार से आइपी आधारित सबक सीखना।

श्री भरत जोशी ने कहा:

आइपी भारत में कार्यरत कम्पनियों के लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती है। मुझे खुशी है कि हमने कम्पनियों, खासतौर से लघु और मध्यम उद्यमों (एसएमई), की सहायता के लिए इस टूलकिट को विकसित किया है जिससे भारत में सफलतापूर्वक आइपी का मार्गनिर्देशन हो सके और आइपी के माध्यम से सफल हुए कार्यों का समावेश हो।

यूकेआइपीओ के वैश्विक सहयोगी और विकास के प्रमुख एंड्र्यू डेविडसन ने कहा:

आज मैं इस टूलकिट के शुभारंभ पर प्रसन्न हूं। हम कई भारतीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कम्पनियों से सुनते हैं कि प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, लाइसेंसिंग और ब्रांड की सुरक्षा से जुड़े प्रश्न काफी चिंताजनक साबित होते हैं। इसलिए ऐसे मामलों के निपटारे के लिए आइपी डोम की मदद रचनात्मक और नए क्षेत्रों के लिए उचित, महत्वपूर्ण और बहुत ज्यादा सहायक है।

बेंगलूरु स्थित इंफोसिस के आइपी सेल के पूर्व सहायक उपाध्यक्ष और प्रमुख डॉ. अनिंद्य सरकार और वरिष्ठ आइपी सलाहकार मुख्य संबोधनकर्ता होंगे। डॉ. सरकार यूके और भारत के बीच के द्विपक्षीय व्यापार और अनुसंधान के क्षेत्र में साझेदारी के साथ साथ जीव विज्ञान, उत्पादन, ऊर्जा, मूलभूत संरचना और जैव प्रौद्योगिकी के विषय में बात करेंगे। आइपी डोम की सीईओ सुश्री स्वपना सुंदर इसके तथ्यों पर प्रस्तुति पेश करेंगी।

अधिक जानकारी

दिनांक समय स्थान
20 अप्रैल 2016 10.45 से 12 बजे तक पर्पल रूम, होटल रेन ट्री, अन्ना सलाई, टेयनमपेट, चेन्नई

चन्नई स्थित आइपी डोम स्ट्रैटजी एडवाइजर्स ने इस योजना को अपनी विशेषज्ञता के जरिए सहायता प्रदान की और मानचित्रण और सांख्यिकी उपलब्ध कराई है। उनके सहयोगी, चन्नई स्थित गिरिधर और साई असोसिएट्स, एडवोकेट्स ने इस टूलकिट के लिए कानूनी संसाधन निर्माण करने में मदद की है। इस टूलकिट से कम्पनियों को यह जानने में आसानी होती है कि उनके लिए कौनसी आइपी रणनीति या रणनीतियों का संयोजन फायदेमंद होगा, इसके साथ ही किसी विशेष जरूरत या निर्णय के लिए वे अपने आइपी या विपणन सलाहकार से अपनी रणनीति तैयार करने के लिए सलाह ले सकते हैं। यह टूलकिट कानूनी सलाह या बाजार संबंधी सलाह नहीं देता लेकिन यह स्पष्ट करता है कम्पनियों को किन क्षत्रों में विशेषज्ञों द्वारा कानूनी या बाजार संबंधी विशेषज्ञता की आवश्यकता है।

इटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस (आइपीओ) यूके की एक सरकारी संस्था है जो बौद्धिक संपदा के अधिकारों जैसे पेटेंट, डिजाइन, ट्रेडमार्क और प्रतिलिप्याधिकार (कॉपीराइट), के लिए जिम्मेदार है। यूकेआइपीओ यूके में एक एक स्पष्ट और सुलभ बौद्धिक संपदा प्रणाली को संचालित करता है और संभालता है जिसकी वजह से नवोन्मेष को बढ़ावा मिलता है और समाज को ज्ञान और विचारों से लाभ उठाने में मदद मिलती है। इससे लोगों को अपनी रचनात्मकता और नवोन्मेष को सही किस्म की सुरक्षा का लाभ मिलता है।

मीडिया प्रश्नों के लिए संपर्क करें,

अनिता मॉड्सली, प्रेस और सार्वजनिक मामलों की अधिकारी, ब्रिटिश उप उच्चायोग, चेन्नई; मोबाइल: +91 9600199956;

मेल करें: अनीता मॉड्स्लेय

स्टुअर्ट एडम, प्रमुख,
प्रेस और संचार
ब्रिटिश उच्चायोग, चाणक्यपुरी
नई दिल्ली 110021
टेलीफोन: 44192100 फैक्स : 24192411

हमारा अनुसरण करें Twitter, Facebook, Instagram, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Vine, Periscope @UKinIndia, Snapchat @UKinIndia

प्रकाशित 18 April 2016