विश्व की समाचार कथा

इंडिया चेवनिंग रॉल्स-रॉयस साइंस एवं इनोवेशन लीडरशिप कार्यक्रम 2014 की शुरुआत

सेड बिजनेस स्कूल, यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड में आयोजित होने वाले चेवनिंग रॉल्स-रॉयस साइंस एवं इनोवेशन लीडरशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था
Oxford University

12 व्यक्तियों के लिए 12 सप्ताह वाले पूर्ण भुगतान किए हुए (ऑल-एक्सपेंस-पेड) इस स्कॉलरशिप के लिए वित्तीय प्रबंध विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय तथा रॉल्स-रॉयस द्वारा किया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 1 नवंबर 2013 है।

यह विज्ञान एवं अभिनव कार्यों (इनोवेशन) के क्षेत्र में काम करने वाले भारतीय विशेषज्ञों को उनके करियर के मध्य में (मिड- करियर) उपलब्ध होने वाला एक अवसर है। इसके लिए उपयुक्त उम्मीदवार को सरकारी, विज्ञान या मीडिया कर्मी होना चाहिए जिनमें निम्नलिखित विषयों अथवा इनके समकक्ष अन्य विषयों में से किसी में नेतृत्व क्षमता और अनुभव होना चाहिए: शोध, तकनीक, विनिर्माण, व्यापार विकास या व्यवसाय एवं लोक प्रशासन।

यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड के कुलपति, लॉर्ड पैटेन के शब्दों में:

मुझे इस बात की खुशी है कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी मिड-करियर भारतीय विद्वानों और पेशेवर कर्मियों के लिए चेवनिंग रॉल्स-रॉयस साइंस एवं इनोवेशन लीडरशिप कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। भारत के साथ ऑक्सफोर्ड का लंबे समय से चला आ रहा संबंध मजबूत और विविधतापूर्ण रहा है। इनमें शामिल हैं सभी विषयों में अत्याधुनिक शोध सहभागिता, कला एवं पांडुलिपियों का अनूठा संग्रह तथा श्रेष्ठ भारतीय विद्वानों की भागीदारी। 2014 सीआरआईएसपी के स्कॉलरों का स्वागत करना तथा इन संबंधों को और भी अधिक सबल होना हमारे लिए विशेष प्रसन्नता की बात है। सीआरआईएसपी सभी सहभगियों के लिए गहरे और दीर्घकालीन व्यक्तिगत जुड़ाव सहित एक उत्प्रेरक एवं व्यापक श्रृंखला वाला कार्यक्रम है।

ब्रिटिश उच्चायुक्त सर जेम्स बेवन के शब्दों में:

इस अनोखे स्कॉलरशिप के जरिए सर्वोत्तम ब्रिटिश प्रतिभाओं और सर्वोत्तम भारतीय प्रतिभाओं को एक साथ लाया जा सकेगा। यह आधुनिक ब्रिटेन-भारत सहभागिता – विश्व-स्तरीय विचारों के निर्माण हेतु विश्व-स्तरीय क्षमता का विश्वस्तरीय संभावना के साथ मेल है। मुझे खुशी है कि रॉल्स-रॉयस, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के सेड बिजनेस स्कूल तथा ब्रिटेन की चेवनिंग स्कॉलरशिप योजना इस महत्वपूर्ण प्रयास में आत्मविश्वास के साथ निवेश कर रहे हैं।

अधिक जानकारी:

  • चेवनिंग रॉल्स-रॉयस साइंस एवं इनोवेशन लीडरशिप कार्यक्रम में शामिल हैं विशुद्ध शोध एवं व्यवसाय/विज्ञान के क्षेत्र में उद्यमिता के बीच सहसंबंध की स्थापना, अभिनव कार्यों (इनोवेशन) की व्यावहारिक प्रक्रिया, शोध का व्यावसायीकरण और तकनीकी हस्तांतरण जैसे मॉड्यूलों की व्यापक श्रृंखला।
  • चेवनिंग स्कॉलरशिप दुनिया की श्रेष्ठतम स्कॉलरशिप योजनाओं में से एक है और इसने ब्रिटेन में अध्ययन के लिए 110 देशों के लगभग 40,000 भावी नेतृत्वकर्ताओं को स्कॉरशिप प्रदान किया है।
  • सेड बिजनेस स्कूल यूरोप का सबसे नया और सर्वाधिक उद्यमी बिजनेस स्कूल है। यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड का अभिन्न अंग यह स्कूल अकादमिक दृढ़ता और अग्रगामी चिंतन के उस समेकित स्वरूप को साकार करता है जिसने ऑक्सफोर्ड को शिक्षा के क्षेत्र में विश्व में अग्रणी बनाए रखा है।
  • छात्रों, स्नातकों और पेशेवर एक्जीक्यूटिव्स के लिए शैक्षणिक अवसर उपलब्ध कराने के सहयोगी कार्य में रॉल्स-रॉयस ने सक्रिय भूमिका निभाई है। जमीन पर, सागर और हवा में इस्तेमाल किए जाने जाने वाले पावर सिस्टमों के निर्माण में यह दुनिया की अग्रणी कंपनी है और सिविल एयरोस्पेस, रक्षा एयरोस्पेस, समुद्री एवं ऊर्जा तकनीक के विश्व बाजार में इसने अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाया है। वर्ष 2009 में रॉल्स-रॉयस ने शोध एवं विकास के क्षेत्र में £864 मिलियन का निवेश किया है, जिसके दो तिहाई भाग को उत्पादों के पर्यावरणीय पक्ष और उत्सर्जन में कमी लाने के प्रयासों पर खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रकाशित 13 September 2013