मुंबई में एचएमएस रिचमंड का ‘अलाइव विद अपॉर्चुनिटी’ प्रदर्शन
ब्रिटेन ने मुंबई बंदरगाह पर एचएमएस रिचमंड पर एक प्रमुख व्यापार और निवेश स्वागत समारोह की मेज़बानी की, जो ब्रिटेन के कैरियर स्ट्राइक ग्रुप की भारत यात्रा का प्रतीक था।
ब्रिटेन ने शुक्रवार, 10 अक्टूबर को मुंबई बंदरगाह पर एचएमएस रिचमंड पर ‘अलाइव विद ऑपर्च्युनिटी: ए यूके–इंडिया पार्टनरशिप सेलिब्रेशन’ नामक एक प्रमुख व्यापार और निवेश स्वागत समारोह की मेज़बानी की, जो ब्रिटेन के कैरियर स्ट्राइक ग्रुप की भारत यात्रा का प्रतीक था।
इस स्वागत समारोह में प्रदर्शित किया गया कि किस प्रकार ब्रिटेन और भारत के मुक्त व्यापार समझौते से आपसी व्यापार करना सस्ता, सरल और तेज़ होगा — जिससे विनिर्माण और रक्षा से लेकर स्वच्छ ऊर्जा और प्रौद्योगिकी तक के क्षेत्रों में नए अवसर खुलेंगे।
यह आयोजन इस सप्ताह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मुंबई में भारत की पहली आधिकारिक यात्रा के बाद हुआ, जहाँ वे भारत में अब तक के सबसे बड़े ब्रिटिश व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ शामिल हुए। इस यात्रा ने ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते के बाद ब्रिटेन और भारत के व्यवसायों के लिए विशाल संभावनाओं को प्रमाणित किया, और जुलाई में हमारे नवीनीकृत व्यापक रणनीतिक साझेदारी ‘विज़न 2035’ के शुभारंभ को भी रेखांकित किया।
ब्रिटेन के निवेश मंत्री जैसन स्टॉकवुड और रक्षा मंत्री लॉर्ड वर्नन कोकर ने भी इस आयोजन में भाग लिया, इससे पहले उन्होंने ब्रिटेन और भारत के अग्रणी व्यवसायों के साथ एक दिन की उपयोगी व्यापार वार्ताएँ कीं।
निवेश मंत्री ने भारतीय कंपनियों से भेंट की और मुक्त व्यापार समझौते की रूपरेखा के अंतर्गत क्षेत्र-विशिष्ट साझेदारियों, नए निवेश अवसरों और प्रौद्योगिकी सहयोग की जानकारी दी।
लॉर्ड वर्नन कोकर ने एचएमएस रिचमंड पर आयोजित रक्षा क्षमता प्रदर्शनी में भी भाग लिया और भारत के रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ से मुलाकात की। उन्होंने दोनों देशों में विकास और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए ब्रिटेन-भारत रक्षा औद्योगिक सहयोग को और मजबूत करने के अवसरों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
निवेश मंत्री जैसन स्टॉकवुड ने कहा:
भारत के साथ हमारा ऐतिहासिक व्यापार समझौता पहले से ही दोनों देशों के व्यवसायों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहा है, जिससे सभी क्षेत्रों में निवेश में वृद्धि हुई है।
अपनी यात्रा के दौरान जिन विविध व्यवसायिक नेताओं, निवेशकों और सांस्कृतिक प्रतिनिधियों से मैं मिला, उनकी उद्यमशील ऊर्जा से मैं अत्यंत प्रेरित हुआ हूँ। यह हमारे भारतीय साझेदारों के साथ बनाए गए मजबूत संबंधों का प्रमाण है, क्योंकि हम अपने परिवर्तन योजना के हिस्से के रूप में व्यापार को निरंतर बढ़ावा दे रहे हैं।
ब्रिटेन के रक्षा मंत्री लॉर्ड वर्नन कोकर ने कहा:
यह मेरे लिए प्रसन्नता की बात थी कि मैंने ऐसे सप्ताह में भारत का दौरा किया, जब ब्रिटेन-भारत साझेदारी नई ऊँचाइयों पर पहुँची। ब्रिटेन के कैरियर स्ट्राइक ग्रुप ने भारतीय नौसेना के साथ ‘अभ्यास कोंकण’ संचालित किया, जिसका नेतृत्व भारत के स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत ने किया।
हम अब रक्षा सह-उत्पादन के युग में प्रवेश कर रहे हैं, जो दोनों देशों के लिए परस्पर लाभ प्रदान करेगा। विभिन्न पहलें हमारे संबंधों में बढ़ती गहराई और विश्वास को दर्शाती हैं, जो एक बढ़ती हुई अनिश्चित दुनिया में शांति, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए और भी महत्वपूर्ण है। यह स्वागत समारोह पहली बार ब्रिटिश और भारतीय कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के संयुक्त अभ्यास ‘अभ्यास कोंकण’ के बाद आयोजित किया गया, जो इसी सप्ताह की शुरुआत में प्रारंभ हुआ था। ब्रिटेन-भारत रक्षा सहयोग में नए मील के पत्थर भी स्थापित हुए, जिनमें भारतीय सेना के लिए ब्रिटेन के मिसाइलों की आपूर्ति हेतु 350 करोड़ पाउंड का समझौता और नौसैनिक जहाजों के लिए विद्युत चालित इंजनों पर सहयोग को अगले चरण तक ले जाने के लिए 250 करोड़ पाउंड मूल्य के प्रारंभिक क्रियान्वयन व्यवस्था पर हस्ताक्षर शामिल हैं।
‘अलाइव विद ऑपर्च्युनिटी’ स्वागत समारोह को प्रायोजकों के अमूल्य सहयोग से संभव बनाया गया। मुंबई में ब्रिटिश उप उच्चायोग ने प्लैटिनम प्रायोजक प्रीमियर लीग, स्वर्ण साझेदार एचएसबीसी इंडिया और इन-काइंड साझेदार डियाजियो इंडिया को विशेष धन्यवाद दिया, जिनके योगदान ने ब्रिटेन-भारत व्यापार संबंधों की मजबूती को दर्शाया। उनके सहयोग ने, अन्य कई सहयोगियों के साथ मिलकर, इस उत्सव को जीवंत बनाया और ब्रिटेन व भारत दोनों के समृद्ध भविष्य की साझा आकांक्षा को और सशक्त किया।
ऋषिकेश शेंडे, प्रबंध निदेशक प्रीमियर लीग इंडिया ने कहा:
भारत करोड़ों फुटबॉल प्रशंसकों का घर है, जो प्रीमियर लीग को अत्यंत उत्साह के साथ देखते हैं, और हमें ‘अलाइव विद ऑपर्च्युनिटी’ प्रदर्शनी का समर्थन करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। इस वर्ष की शुरुआत में मुंबई में प्रीमियर लीग कार्यालय का उद्घाटन भारत के प्रति लीग की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
आगे बढ़ते हुए, हम अपने अत्यधिक जानकार प्रशंसकों के और करीब आने तथा देशभर के युवाओं के लिए उच्च गुणवत्ता वाले फुटबॉल तक पहुंच सुनिश्चित करने हेतु अपने जमीनी कार्यक्रमों को जारी रखने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। ब्रिटेन-भारत मुक्त व्यापार समझौता उन ब्रिटिश कंपनियों के लिए एक प्रोत्साहन है जो भारत में निवेश और विस्तार करना चाहती हैं — यह व्यापारिक विश्वास पैदा करता है और निकट सहयोग के लिए एक रूपरेखा प्रदान करता है।
इस आयोजन में सरकार, व्यापार, निवेश और संस्कृति के 400 से अधिक प्रमुख प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिन्होंने व्यापार, निवेश और रक्षा सहयोग के क्षेत्रों में ब्रिटेन और भारत के बीच सुदृढ़ होती साझेदारी का उत्सव मनाया। यह आयोजन ब्रिटेन और भारत के संबंधों की गहराई और व्यापकता का प्रमाण था।
अतिरिक्त जानकारी:
-
यूके × इंडिया: अलाइव विद ऑपर्च्युनिटी’ अभियान वर्ष 2023 में शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य ब्रिटेन और भारत के बीच प्रगति करती साझेदारी का उत्सव मनाना है। यह अभियान उन लोगों, विचारों, संस्कृति और नवाचारों को प्रदर्शित करता है जो पर्यटन, शिक्षा, खुदरा, आतिथ्य और व्यापार जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को प्रोत्साहित करते हैं।
-
ब्रिटेन का कैरियर स्ट्राइक ग्रुप वर्तमान में ‘ऑपरेशन हाईमास्ट’ नामक आठ माह के अभियान पर है। यह एक बहुराष्ट्रीय अभियान है जिसका नेतृत्व ब्रिटेन के कैरियर स्ट्राइक ग्रुप द्वारा किया जा रहा है। यह अभियान ब्रिटिश सशस्त्र बलों को एक प्रमुख वैश्विक तैनाती करने का अवसर प्रदान करता है और क्षेत्र के साझेदारों व सहयोगी देशों के साथ जटिल अभियानों का अभ्यास करने का भी अवसर देता है। अधिक जानकारी यहाँ और यहाँ पढ़ी जा सकती है।
-
350 करोड़ पाउंड के इस समझौते से भारतीय सेना को ब्रिटेन से मिसाइल आपूर्ति की जायेगी जिसका प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वागत किया गया। अधिक जानकारी यहां पढ़ी जा सकती है।
मीडिया
मीडिया संबंधी प्रश्नों के लिए संपर्क करें:
शॉन गिब्स, संचार सलाहकार और प्रवक्ता,
ब्रिटिश उच्चायोग, चाणक्यपुरी,
नई दिल्ली 110021। टेलिफोन: 241921000
मीडिया प्रश्न: BHCMediaDelhi@fco.gov.uk
हमें फॉलो करें Twitter, Facebook, Instagram, Flickr, Youtube and LinkedIn