विश्व की समाचार कथा

हैरियट बाल्डविन और आलोक शर्मा का भारत दौरा 14-19 फरवरी 2016

आर्थिक सचिव और अवसंरचना मामलों पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के दूत भारत के दौरे पर आने वाले हैं, जिसका उद्देश्य है, अवसंरचना वित्त पर सहयोग बढ़ाना।

ईकोनॉमिक सेक्रेटरी टू द ट्रेजरी हैरियट बाल्डविन, जिन्हें लंदन शहर के वित्तीय केन्द्र की जिम्मेदारी के कारण ‘सिटी मिनिस्टर’ भी कहा जाता है, 15-18 फरवरी 2016 को नई दिल्ली और मुंबई के दौरे पर आएंगी।

साथ ही 14 से 19 फरवरी 2016 की नई दिल्ली और मुंबई यात्रा पर आलोक शर्मा एमपी भी रहेंगे जिन्हें अभी हाल ही में भारत में अवसंरचना मामलों पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री का विशेष दूत नियुक्त किया गया है। अवसंरचना मामलों के दूत के रूप में श्री शर्मा ब्रिटिश और भारतीय सरकारों तथा निजी क्षेत्र की अवसंरचना कंपनियों और ब्रिटिश वित्तीय पेशेवरों के बीच मुख्य संपर्क होंगे।

अपनी मौजूदा भूमिका के दौरान यह श्रीमती बाल्डविन की पहली भारत यात्रा है और वह ब्रिटेन द्वारा भारत के साथ अवसंरचना वित्त पर अग्रणी सहयोग को बढ़ावा देंगी। पिछले साल लंदन के वित्त बाजार में रुपया आधारित बॉन्ड में हालिया उछाल के संदर्भ में श्रीमती बाल्डविन और श्री शर्मा लंदन में रुपया बॉन्ड के सूचीकरण को प्रोत्साहित करने हेतु भारतीय मंत्रियों और भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के साथ विचार-विमर्श करेंगे। इस बात पर भी चर्चा होगी कि कैसे सिटी ऑफ लंदन को रुपए के वाणिज्य केन्द्र के रूप में विकसित किया जाए और साथ ही हरित वित्त के ऊपर सहयोग की संभावना पर भी चर्चा होगी, जिससे भारत की नवीकरणीय ऊर्जा और स्वच्छ परिवहन की योजनाओं के वित्तीयन में मदद मिलेगी।

श्रीमती बाल्डविन ने कहा:

भारत और ब्रिटेन के बीच आर्थिक और वित्तीय संबंध को और मजबूत करना निर्यात और निवेश को बढ़ाने तथा दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिहाज से महत्वपूर्ण है। यही कारण है कि मैं अनेक महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत की यात्रा को लेकर इतनी उत्साही हूं। भारत दुनिया की सबसे तेज गति से विकास करने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था है और एक अरब से अधिक लोगों का देश होने के नाते यहां ब्रिटिश वित्तीय फर्मों के लिए साझेदारी और भारत को निर्यात करने के अवसर असीमित हैं।

ब्रिटिश वित्तमंत्री श्री जॉर्ज ऑसबोर्न और भारतीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली के बीच पिछले महीने लंदन में हुई आर्थिक और वित्त्तीय मामलों पर वार्ता के दौरान दोनों देश भारत के अवसंरचना निवेश के प्रमुख प्रयास राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ) के तत्वावधान में एक भारत-ब्रिटेन साझेदारी कोष विकसित करने के लक्ष्य के साथ अवसंरचना मामलों में निवेश बढ़ाने के रास्ते खोजने हेतु सहमत हुए। श्रीमती बाल्डविन और श्री शर्मा प्रमुख निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के लीडरों के साथ इस सहयोग हेतु संभावनाओं पर चर्चा करेंगे जिसके साथ यह उम्मीद जुड़ी है कि इस महीने बीजिंग में जी20 देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक में साझेदारी को विनियमित करने वाले संदर्भ शर्तों पर हस्ताक्षर होना।

श्री शर्मा ने कहा:

प्रधानमंत्री डेविड कैमरन द्वारा मुझे भारत में अवसंरचना दूत नियुक्त किए जाने का मुझे बहुत खुशी है, यह एक बेहद रोमांचक भूमिका है। भारतीय रेल वित्त निगम द्वारा लंदन में रुपया बॉन्ड शुरू करने की योजना की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पिछली ब्रिटेन यात्रा के दौरान की गई एक प्रमुख घोषणा थी और साथ ही यह एक अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय क्षेत्र के रूप में ब्रिटेन की स्थिति की पुष्टि किए जाने जैसी बात है। भारत सरकार ने अवसंरचना विकास के लिए एक बहुत ही विशाल कार्यक्रम बनाया है और हम रुपया से जुड़े ऋण बाजारों के विकास सुनिश्चित करने और ब्रिटिश और भारतीय पूंजी बाजारों के निकट संबंध कायम करने हेतु मैं दोनों सरकारों के सहयोगियों के साथ निकटता से काम करने को इच्छुक हूं।

श्रीमती बाल्डविन और श्री शर्मा रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभू, वित्त राज्य मंत्री श्री जयंत सिन्हा, आरबीआई गवर्नर श्री रघुरामराजन, एसबीआई अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य तथा बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र के अन्य वरिष्ठ हस्तियों के साथ व्यक्ति-व्यक्ति मुलाकातों और गोलमेज बैठकों के जरिए वार्ता करेंगे। दोनों नेता वित्तीय समावेशन, विनियामक सुधार, वित्तीय प्रौद्योगिकी और भारत के विकास में सहयोग हेतु ब्रिटेन में धन उगाही जैसे दोनों देशों के बीच साझे हितों पर चर्चा करेंगे।

आगे की जानकारी:

  • हैरियट बाल्डविन की प्रोफाइल
  • आलोक शर्मा की प्रोफाइल
  • भारत-ब्रिटेन आर्थिक और वित्तीय वार्ता पर अधिक जानकारी
  • ग्रेट फॉर कोलैब्रेशन भारत-ब्रिटेन व्यवसाय सहयोग को दर्शाने वाला एक नया महत्वाकांक्षी और रोमांचक अभियान है। प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री कैमरन द्वारा शुरू किया गया यह अभियान नई साझेदारियों को अनुप्रेरित करेगा और भारत के लिए ब्रिटेन की प्रतिबद्धता की व्यापकता पर जागरुकता लाएगा। कुल मिलाकर इसका उद्देश्य है दोनों देशों के बीच व्यवसाय को बढ़ावा देना। यह अभियान ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा, उन्नत विनिर्माण, वित्तीय सेवाओं और अवसंरचना जैसे क्षेत्रों में भारत ब्रिटेन के आपसी लाभ वाले सहयोगों को प्रदर्शित और प्रोत्साहित करता है।

  • GREAT for Collaboration

मीडिया पूछताछ के लिए कृपया संपर्क करें:

स्टुअर्ट एडम, प्रमुख,
प्रेस तथा संचार
ब्रिटिश उच्चायोग, चाणक्यपुरी
नई दिल्ली 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411

मेल करें: जगोरी धर

हमारा अनुसरण करें: Twitter, Facebook, Flickr, YouTube, LinkedIn, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursqare, Instagram, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia, Vine

प्रकाशित 14 February 2016