उच्च इंजीनियरिंग के लिए ‘ग्रेट’ अभियान: एक पूर्वावलोकन
कोलकाता मे यूकेटीआइ के विशेषज्ञ का संवाद

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) द्वारा समर्थित तथा यूके ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट (यूकेटीआइ) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने पूर्वी क्षेत्र की विनिर्माण कंपनियों के लिए एकत्र लोगों को अपनी ओर खूब लुभाया। कोलकाता की यूकेटीआइ टीम का मुख्य उद्देश्य था- यूके में अपने कारोबार के विस्तार का प्रयास करने वाली कंपनियों के साथ अधिक गहराई से जुड़ना।
लोगों की अद्भुत भागीदारी वाले इस कार्यक्रम ने ‘ऐड्वांस्ड इंजीनियरिंग ग्रेट रोड शो’ (चार शहरों में) के लिए एक पूर्वावलोकन के रूप में कार्य किया, जिसे इस वर्ष के अंत में आयोजित किया जाएगा।
उच्च इंजीनियरिंग के लिए यूकेटीआइ सेक्टर के विशेषज्ञ डॉ. क्रिस बेक ने उन तकनीकी प्रेरकों पर अपना उद्गार व्यक्त किया, जो किसी कंपनी के अनुसंधान तथा विकास, विनिर्माण व बिक्री कार्यों के विस्तार हेतु यूके को एक आकर्षक एफडीआइ केंद्र बनाते हैं।
यूकेटीआइ भारत में ब्रिटिश उच्चायोग नेटवर्क का एक हिस्सा है और इसका प्रमुख कार्य है भारत तथा यूके के बीच व्यापार व निवेश को बढ़ावा देना। यूकेटीआइ की आंतरिक निवेश टीम विदेशी निवेशकों को यूके में स्थापित होने और वहां अपने कारोबार का विस्तार करने में मदद करती है।