विश्व की समाचार कथा

गोदरेज नेचर्स बास्केट पेश करते हैं ब्रिटिश व्यंजनों का जायका

गोदरेज नेचर्स बास्केट द्वारा 5 अक्टूबर तक अपने स्टोर्स में ब्रिटिश फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 30 से अधिक चुनिंदा ब्रिटिश ब्रांड प्रदर्शित किए जा रहे हैं।

यह 2015 to 2016 Cameron Conservative government के तहत प्रकाशित किया गया था
British Food Festival

श्रेष्ठ ब्रिटिश व्यंजनों और पेय का जीवंत प्रदर्शन आयोजित कर गोदरेज नेचर्स बास्केट (जीएनबी) ने दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू के भोजन प्रेमियों के लिए मजेदार शामों का लुफ्त उठाने के अवसर दिए हैं।

जीएनबी 5 अक्टूबर तक अपने स्टोर्स में ब्रिटिश फूड फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है, जिसमें 30 से अधिक चुनिंदा ब्रिटिश ब्रांड प्रदर्शित किए जा रहे हैं, जैसे- ट्विनिंग्स टी, मैकवाइट्स डाइजेस्टिव बिस्किट्स तथा वेक फार्म्स (Wyke Farms) के चुनिंदा चीज़ का बेहतरीन संग्रह। विख्यात ब्रिटिश शेफ जैमी ऑलिवर के बनाए पेस्तो और पास्ता का लुत्फ उठाना न भूलें!

इस व्यंजन उत्सव को यादगार बनाने के लिए नेचर्स बास्केट द्वारा विख्यात भारतीय शेफ अजय चोपड़ा के साथ मिलकर तीन शहरों में आयोजन किए जा रहे हैं। शेफ श्री चोपड़ा ने ब्रिटिश व्यंजन उद्योग की नामचीन हस्तियों के साथ काम किया है, जैसे- गोर्डन रैम्से और उनकी शिष्या एंजेला हार्नेट। उनके बनाए समर पुडिंग, क्लासिक शेफर्ड्स पाइ और गूदेदार मटर के साथ लाजवाब ब्रिटिश फिश & चिप्स जैसे विविधरंगी ब्रिटिश व्यंजन इस ब्रिटिश व्यंजन उत्सव की शोभा बढ़ाएंगे।

इस ब्रिटिश व्यंजन उत्सव का शुभारंभ व्यवसाय, नवप्रवर्तन और कौशल मामलों के ब्रिटिश मंत्री श्री साजिद जाविद एमपी ने 11 सिंतबर को नई दिल्ली में किया था । इस समारोह के साथ-साथ मिलन वर्ल्ड एक्सपो 2015 भी आयोजित है जहां ब्रिटेन का थीम है ‘ग्रोन इन ब्रिटेन एंड नॉर्दर्न आयरलैंड’ और इसमें टिकाऊ ब्रिटिश खाद्य, पेय और क़ृषि-तकनीक उद्योगों के उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं।

आगे की जानकारी:

  1. उत्सव की कार्यक्रम सूची
शहर दिन तारीख समय आयोजन स्थल
नई दिल्ली शुक्रवार 25 सितं. 1600 – 1800 बजे डिफेंस कॉलोनी स्टोर
मुंबई मंगलवार 29 सितं. 1600 – 1800 बजे बांद्रा स्टोर
बेंगलुरू सोमवार 5 अक्टू. 1600 – 1800 बजे कोरमंगला स्टोर
  1. गोदरेज नेचर्स बास्केट गोदरेज समूह का रिटेल उपक्रम तथा दुनिया भर के बेहतरीन खाद्य वस्तुओं का भारत में एक अग्रणी रिटेल प्रतिष्ठान है। नामचीन शेफ और खाद्य विशेषज्ञों की मदद से चलाए जाने वाले अपने इन-स्टोर क्युलिनरी वर्कशॉप के लिए वे विख्यात हैं। लजीज व्यंजनों के सत्र आयोजित कर और चुनिंदा ब्रिटिश उत्पादों को प्रदर्शित कर वे खाने-पीने के शौकीन भारतीयों को बेहतरीन अंतर्राष्ट्रीय जायकों का लुत्फ दिलाते हैं।

  2. भारतीय शेफ श्री अजय चोपड़ा नए-नए अनोखे भारतीय व्यंजन तैयार करने के लिए जाने जाते हैं और वह वेस्टलिन, ऑबेराय तथा मैरियट जैसे पांच सितारा होटलों के साथ जुड़े रहे हैं।

  3. ब्रिटिश फूड फेस्टिवल की तस्वीरें:

स्टुअर्ट ऐडम,
प्रमुख, प्रेस एवं संचार
ब्रिटिश उच्चायोग,
चाणक्यपुरी, नई दिल्ली- 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411

मेल करें: स्टुअर्ट एडम

हमारा अनुसरण करें: Twitter, Facebook, Instagram, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Vine, Periscope @UKinIndia, Snapchat @UKinIndia

Updates to this page

प्रकाशित 24 सितंबर 2015