विश्व की समाचार कथा

ग्लासगो 2014: समापन समारोह की ओर...

स्कॉटलैंड सरकार के विदेश मामलों एवं अंतर्राष्ट्रीय विकास मंत्री हमजा युसफ का स्कॉटलैंड-भारत संबंधों पर आलेख।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था
Humza Yousaf

दुनिया की निगाह इस वक्त स्कॉटलैंड पर टिकी है जबकि ग्लासगो के राष्ट्रमंडल खेलों में पदकों के लिए खिलाड़ियों (एथलीट्स) के बीच होड़ लगी है।

अगले कुछ दिनों तक हमें क्रीड़ा-कौशल के कई सारे कारनामे देखने को मिलेंगे, और मुझे तो खेल के अंतिम दिन तक ऐसे अधिक से अधिक कारनामों का साक्षी होने की उम्मीद है ।

हालांकि, राष्ट्रमंडल खेल केवल खेल ही नहीं है, वे भाग लेने वाले देशों के बीच साझे इतिहास और उससे भी बढ़कर साझे मूल्यों का स्मरणोत्सव है।

इस साझे भविष्य और इतिहास का स्कॉटलैंड और भारत के अधिक बेहतर दूसरा उदाहरण नहीं।

शिक्षा, व्यवसाय, पर्यटन और संसकृति के क्षेत्र में हमारे संबंध पहले से ही मजबूत हैं- हमारे दोनों देश एक सफल और सहभागी संबंध का आनंद उठाते हैं। लेकिन अब भी हमने हमारे संबंधों की पूरी क्षमता का उपयोग नहीं किया है और हमारा लक्ष्य है इन्हीं संबंधों को और अधिक मजबूत बनाना।

ये खेल ग्लासगो और साथ ही संपूर्ण स्कॉटलैंड की छवि को बेहतर बनाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। इतने विशाल खेल-आयोजन के साथ हमारे स्थल दुनिया भर के टेलीविजन स्क्रीनों पर दिख रहे हैं।

कई देशों से गणमान्य लोग हमारे यहां पधारे हैं- चाहे अपने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए हो या फिर खेल देखने और स्कॉटलैंड द्वारा प्रस्तुत आनंद का लाभ उठाने हेतु।

राष्ट्रमंडल खेलों की शुरुआत में पिछले अक्टूबर को क्वींस बैटन रिले के पहले अंतर्राष्ट्रीय पड़ाव के लिए दिल्ली की यात्रा कर और अब जबकि यह यात्रा ग्लासगो में अपने समापन की ओर अग्रसर है, मेरी जिन लोगों से मुलाकात हुई है उन्होंने स्पष्ट किया है कि स्कॉटलैंड के लोग और यहां के उत्पादों के लिए उनके मन में बड़ा सम्मान है। साथ ही स्कॉटलैंड में भारत, भारत के लोगों और वहां की वस्तुओं के लिए भी इसी प्रकार के उच्च सम्मान के भाव हैं। हमारे बीच एक साझा इतिहास रहा है।

इस संदर्भ में और साझे इतिहास के आधार पर ये खेल स्कॉटलैंड और भारत के बीच मजबूत व्यावसायिक संबंध के निर्माण तथा एक दूसरे के समक्ष अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने, अवसरों की तलाश करने, सहभागिता विकसित करने और दीर्घकालीन संबंधों के निर्माण का एक महत्वपूर्ण अवसर है।

चार सालों पर होने वाले इन महान खेलों की तुलना में राष्ट्रमंडल का एक सदस्य होना हमारे लिए अधिक फलदायी है। बहुत अधिक फलदायी। राष्ट्रमंडल राष्ट्रों का एक परिवार है। ऐसा परिवार जो एक दूसरे के अंतर्राष्ट्रीय लक्ष्यों को पूरा करने में एक दूसरे की सहायता के लिए साथ मिलकर काम करता है। हमारा साझा इतिहास व्यापार की संवृद्धि हेतु उपयुक्त परिस्थितियों का निर्माण करता है।

हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार बिना चुनौतियों के नहीं होता, कथित बाधाओं के बारे में विचार करना आसान है, चाहे वह भाषायी या सांस्कृतिक हो। लेकिन सही रणनीति तथा साझेदार निकायों की सहायता से लाभ बढ़ाने और व्यवसाय की संवृद्धि में निर्यात मददगार हो सकता है। इस महत्वपूर्ण कदम को उठाने वाली बहुत सी कंपनियां हमें बताती हैं कि यह उतना भी मुश्किल नहीं था जितना उन्होंने सोच रखा था। और राष्ट्रमंडल के साझे मूल्य सांस्कृतिक विभिन्नताओं को सरल बनाकर उस कदम को आसान बनाते हैं।

“राष्ट्रमंडल” शब्द का उपयोग लोगों के समान हित या जन हित को दर्शाने के लिए हुआ, आप आज भी स्कॉटलैंड में “कॉमन वील” जुमला सुन सकते हैं।

स्कॉटलैंड सरकार का एक उद्देश्य है, ‘धारणीय आर्थिक विकास की दर को ऊंचा उठाकर संपूर्ण स्कॉटलैंड के लिए अवसर का सृजन करना’। इसका अर्थ केवल विकास (या संवृद्धि) नहीं है, बल्कि यह देश के हर हिस्से में रहने वाले व्यक्तियों और समुदायों के कल्याण और खुशहाली के उद्देश्य से धारणीय (टिकाऊ) विकास को निरूपित करता है।

व्यवसाय करने के लिए स्कॉटलैंड एक बेहतरीन स्थान है। मंगलवार 22 जुलाई को फर्स्ट मिनिस्टर (प्रथम मंत्री) ने स्कॉटलैंड में वित्त और व्यावसायिक सेवाओं से लेकर तकनीक, आईसीटी और पर्यटन के क्षेत्रों में 423 मिलियन पाउंड के निवेश के अंतर्वाह से कुल 7400 से भी अधिक रोजगार के सृजित और सुरक्षित होने की घोषणा की। पिछले साल की तुलना में 300 के वृद्धि के साथ यह मजबूत साल को दर्शाता है जिसमें उच्च मूल्य वाले कुल मिलाकर 2,515 रहे।

हम जानते हैं कि आंतरिक निवेश 16 सालों में सबसे अधिक है और स्कॉटलैंड में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन ने पिछले साल 13 प्रतिशत का इजाफा किया। हम इस सफलता को और आगे बढ़ाना चाहते हैं।

यदि अपने टेलीविजन पर हमारे सुंदर देश को देखकर आप प्रेरणा महसूस करते हैं तो मेरा आपसे आग्रह है कि आप हमारे देश के बारे में और अधिक जानिए। 2014 स्कॉटलैंड के लिए एक रोमांचक वर्ष रहा है और हम अपने दरवाजे दुनिया के लिए खोल रहे हैं। हम आपसे उस आमंत्रण को स्वीकार कर यह जानने हेतु आने का आग्रह करते हैं कि हम आपके और आपके व्यवसाय के लिए क्या कुछ उपलब्ध करा सकते हैं।

प्रकाशित 1 August 2014