विश्व की समाचार कथा

भारत में चेवनिंग साउथ एशिया जर्नलिज्म प्रोग्राम के आवेदन खुले

आवेदन करने की तिथि 6 सितंबर से 16 सितंबर 2016।

Chevening

Chevening South Asia Journalism Programme is now open.

ब्रिटेन के विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय को चेवनिंग साउथ एशिया जर्नलिज्म प्रोग्राम के शुरू होने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जिसका थीम है ‘बदलते विश्व में सुशासन: मीडिया, राजनीति और समाज’।

हम ऐसे पत्रकारों का आह्वान करते हैं जो वैश्विक मामलों में बड़ी जिम्मेदारियां और व्यापक भागीदारी निभाने तथा साथ ही क्षेत्रीय गतिशीलता की बेहतरीन समझ हासिल करने को इच्छुक हैं; यह प्रोग्राम एक पूर्ण जीवनकालिक अवसर उपलब्ध कराता है।

चेवनिंग साउथ एशिया जर्नलिज्म प्रोग्राम से दक्षिण एशिया (भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और मालदीव्स) के मिड-करियर पत्रकारों को अपने मीडिया संगठनों में अधिक बड़ी जिम्मेदारी निभाने के लिए कौशल हासिल करने और क्षेत्र में संबंधों के निर्माण में मदद मिलेगी।

यह प्रोग्राम यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिंस्टर, लंदन के डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में आठ सप्ताह का एक पूर्ण अनुदान प्राप्त फेलोशिप प्रदान करता है।

इस प्रोग्राम की शुरुआत मार्च 2017 के अंतिम सप्ताह में होगी।

प्रत्येक फेलोशिप में शामिल है:

  • संपूर्ण प्रोग्राम फीस
  • फेलोशिप की अवधि में रहने का खर्च
  • भारत से ब्रिटेन का इकोनॉमी क्लास रिटर्न फ्लाइट

चेवनिंग साउथ एशिया जर्नलिज्म प्रोग्राम के लिए आवेदन हेतु, यहां देखें।.

चेवनिंग प्रोग्राम ब्रिटिश सरकार की अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड स्कीम है जिसका लक्ष्य 1983 से वैश्विक लीडर्स तैयार करना रहा है। इसके लिए कॉमनवेल्थ ऑफिस (एफसीओ) तथा पार्टनर संगठनों द्वारा कोष मुहैया कराया जाता है। चेवनिंग इंडिया प्रोग्राम दुनिया में सबसे बड़ा है जो हर साल 65 पूर्ण अनुदानित स्कॉलरशिप और 65 पूर्ण अनुदानित फेलोशिप प्रदान करता करता है।

चेवनिंग प्रोग्राम पर बोलते हुए भारत में ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त श्री डोमिनिक एस्क्विथ ने कहा:

भारत में ब्रिटेन दुनिया का सबसे बड़ा चेवनिंग प्रोग्राम का संचालन करता है जिसका बजट 26 लाख पाउंड का है जिससे भारत के भावी लीडर्स के लिए 130 पूर्ण अनुदानित स्कॉलरशिप प्रदान किए जाते हैं। जब आप चेवनिंग स्कॉलर के रूप में चुने जाते हैं तो ब्रिटेन के साथ आपका संबंध खास हो जाता है। दुनिया में कुल लगभग 46,000 चेवनिंग पूर्व-छात्र हैं जिनमें से 2,300 भारत में हैं। सीखने के शानदार अवसरों के अलावा दुनिया के कुछ सर्वोत्तम विश्वविद्यालयों के चेवनिंग प्रोग्राम में आप ब्रिटेन-भारत संबंध का एक एकीकृत हिस्सा बन जाते हैं। भारत की अगली पीढ़ी के लिए दोनों देशों के संबंध को पोषित करने के लिहाज से यह एक सर्वोत्तम तरीका है।

निम्नलिखित कार्यक्रमों के लिए अब आवेदन शुरू है:

  • चेवनिंग रोल्स रॉयस साइंस और इनोवेशन फेलोशिप
  • चेवनिंग साइबर सिक्योरिटी फेलोशिप
  • चेवनिंग स्टैंडर्ड चार्टर्ड फाइनांशियल सर्विसेज फेलोशिप
  • एक साल के प्रोग्राम के लिए चेवनिंग मास्टर्स स्कॉलरशिप

अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें चेवनिंग वेबसाइट

मीडिया पूछताछ के लिए कृपया इनसे संपर्क करें:

स्टुअर्ट एडम्स, प्रमुख,
प्रेस और संचार
ब्रिटिश उच्चायोग, चाणक्यपुरी
नई दिल्ली 110021
फोन: 44192100; फैक्स: 24192411

मेल करें: शक्ति एडमरुकू

Follow us on Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

प्रकाशित 9 September 2016