विश्व की समाचार कथा

शेवनिंग इंडिया के लिए आवेदन प्रारंभ

ये कार्यक्रम भारतीयों को ब्रिटेन में अपने संपर्क नेटवर्क की स्थापना का बहुमूल्य अवसर प्रदान करते हैं।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था
Education Is GREAT

हम भारत में कई शेवनिंग कार्यक्रम हेतु आवेदन स्वीकार कर रहे हैं। ये कार्यक्रम भारतीयों को ब्रिटेन में अपने संपर्क नेटवर्क की स्थापना का बहुमूल्य अवसर प्रदान करते हैं ,जो भारत में उनके करियर के विकास में प्रत्यक्ष रूप से सहायक होंगे।

हम भारत में निम्नलिखित शेवनिंग कार्यक्रम पेश करते हैं:

शेवनिंग मास्टर्स प्रोग्राम

  • किसी भी ब्रिटिश पोस्ट-ग्रेजुएट पाठ्यक्रम और विश्वविद्यालय में 30 पूर्ण आर्थिक सहायता वाले एक वर्षीय स्नातकोत्तर स्कॉलरशिप।
  • शेवनिंग/एचएसबीसी स्कॉलरशिप: भारत के लिए 3 स्कॉलरशिप- वित्त या पर्यावरण संबंधित कोर्स को प्राथमिकता।

साथ ही विशिष्ट ब्रिटिश विश्वविद्यालयों से जुड़े कई पार्टनरशिप अवार्ड हैं जिनमें भारतीय आवेदकों के लिए निम्नलिखित उपलब्ध हैं:

  • शेवनिंग/डरहम स्कॉलरशिप: डरहम में उपलब्ध एमबीए को छोड़कर कोई भी अन्य पाठ्यक्रम

  • शेवनिंग /बैंगर स्कॉलरशिप: डरहम में उपलब्ध एमबीए को छोड़कर कोई भी अन्य पाठ्यक्रम

  • शेवनिंग /कैम्ब्रिज स्कॉलरशिप: कैम्ब्रिज में उपलब्ध कोई भी डिग्री पाठ्यक्रम

  • ब्रुनेल यूनिवर्सिटी: ब्रुनेल में उपलब्ध कोई भी पाठ्यक्रम

  • शुमाकर कॉलेज: शुमाकर में उपलब्ध कोई भी पाठ्यक्रम जिसका आरंभ समय सितंबर/अक्टूबर हो

  • सरे (Surrey) बिजनस स्कूल– इस अवार्ड के लिए केवल एमबीए पाठ्यक्रम ही स्वीकृत हैं

  • यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम- बर्मिंघम में उपलब्ध कोई भी पाठ्यक्रम

  • यूनिवर्सिटी ऑफ साउथैम्प्टन- साउथैम्प्टन में उपलब्ध कोई भी पाठ्यक्रम

सभी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में आवेदन की अंतिम तिथि: 15 नवंबर 2014

शेवनिंग इंडिया फेलोशिप कार्यक्रम

  • शेवनिंग टीसीएस साइबर सिक्योरिटी पाठ्यक्रम क्रैनफील्ड यूनिवर्सिटी के डिफेंस एकैडमी के साइबर सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के क्षेत्र में काम करने वाले छह पेशेवर कर्मियों के लिए उपलब्ध है। आवेदन की अंतिम तिथि: 26 सितंबर 2014

  • यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड के सेड बिजनस स्कूल में शेवनिंग रॉल्स रायस साइंस एंड इनोवेशन प्रोग्राम, जो विज्ञान और संबंधित जन-प्रशासन के क्षेत्र में काम करने वाले बारह पेशेवर लोगों के लिए है। आवेदन की अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर 2014

  • शेवनिंग इंडिया जर्नलिज्म प्रोग्राम जो यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिंस्टर के विशेष रूप से तैयार किए गए पाठ्यक्रम ‘गुड गवर्नेंस इन चेंजिंग वर्ल्ड: मीडिया, पॉलिटिक्स एवं सोसाइटी’ का अध्ययन करने वाले चौदह मीडिया पेशेवरों के लिए उपलब्ध है। आवेदन की अंतिम तिथि: 3 अक्टूबर 2014

  • शेवनिंग/क्लोर स्कॉलरशिप: यह खास तौर से कला और संस्कृति क्षेत्र के लिए है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर है।

आगे की जानकारी के लिए कृपया हमारे वेबसाइट पर जाएं।

हमारा अनुसरण करें: Twitter, Facebook, Flickr, YouTube, LinkedIn, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursqare

प्रकाशित 1 September 2014