विश्व की समाचार कथा

भारत के लिए चेवनिंग गुरुकुल स्कॉलरशिप 2014 आरंभ

नेतृत्व एवं उत्कृष्टता के लिए चेवनिंग गुरुकुल छात्रवृत्ति हेतु आवेदन 24 जनवरी 2014 तक आमंत्रित किए गए हैं।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था
Kings College, London

किंग्स कॉलेज लंदन (केसीएल) का चेवनिंग गुरुकुल लीडरशिप कार्यक्रम ब्रिटिश विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय का भारत के लिए प्रमुख छात्रवृत्ति कार्यक्रम है। भारत की 12 भावी प्रतिभाओं के लिए किंग्स कॉलेज लंदन (केसीएल) में एक गहन, पूर्णतः भुगतान किया हुआ, 12 सप्ताह का पाठ्यक्रम उपलब्ध है।

गहन पर्यवेक्षण वाले प्रॉजेक्ट कार्य, शैक्षणिक पाठ्यक्रमों, फील्ड विजिट, सेमिनारों, परिचर्चाओं और दुनिया के कुछ अत्यंत प्रभावशाली विचारकों और नीति निर्माताओं के साथ पारस्परिक संवादों के मिश्रण के जरिए यह भारत के सर्वश्रेष्ठ और उज्ज्वलतम प्रतिभाओं के लिए अनोखा अवसर है।

पाठ्यक्रम सितंबर के अंत से लेकर मध्य दिसंबर 2014 तक चलेगा। इसके लक्ष्य हैं अपने करियर के मध्य वाले पेशेवर लोग, जिनके पास कम से कम 5 साल का कार्य अनुभव, प्रमाणित शैक्षणिक क्षमता और नेतृत्व कौशल हो। यह पाठ्यक्रम केवल भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए उपलब्ध है।

  • चेवनिंग गुरुकुल छात्रवृत्ति तथा अन्य चेवनिंग छात्रवृत्तियों तथा फेलोशिप के बारे में पूरी जानकारी
प्रकाशित 21 November 2013