विश्व की समाचार कथा

पश्चिमी भारत स्थित ब्रिटिश उपउच्चायुक्त भोपाल-यात्रा पर रहेंगे

व्यावसायिक अवसरों की तलाश में पीटर बेकिंघम यूके ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट का नेतृत्व करेंगे।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था
Peter Beckingham

Peter Beckingham

पश्चिमी भारत स्थित ब्रिटिश उपउच्चायुक्त पीटर बेकिंघम ब्रिटेन और भोपाल के बीच संभावित व्यावसायिक अवसरों की तलाश के लिए 19 और 20 मार्च को भोपाल की यात्रा करेंगे। इस यात्रा में बेकिंघम एक टीम की अगुआई करेंगे, जिसमें मुंबई में ब्रिटिश उपउच्चायोग स्थित यूके ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट (यूकेटीआई) में व्यापार एवं निवेश मामलों के वरिष्ठ सलाहकार और ब्रिटिश काउंसिल तथा वेल्श सरकार के प्रतिनिधि शामिल हैं।

बेकिंघम भोपाल में सरकारी अधिकारियों, अग्रणी कंपनियों के प्रतिनिधियों और व्यावसायिक जगत की हस्तियों से मुलाकात करेंगे। वे सीसीआई, फेडरेशन ऑफ मध्य प्रदेश चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, मंडीदीप इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और गोविन्दपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्यों के साथ विचार विमर्श में अपने प्रतिनिधिमंडल का भी नेतृत्व करेंगे।

अपनी यात्रा से पहले बेकिंघम ने बताया- ‘‘मुझे मध्य प्रदेश की राजधानी और एक अत्यंत महत्वपूर्ण शहर भोपाल की यात्रा को लेकर खुशी है। हमें इस यात्रा के दौरान भोपाल और ब्रिटेन के बीच सहयोग के संभावित अवसरों को खोजने की आशा है। मेरी टीम एवं मुझे भोपाल में विभि तरह की कंपनियों एवं उद्योगपतियों से मिलने और उनसे जुड़ने की उत्सुकतापूर्ण प्रतीक्षा है ताकि उन्हें ब्रिटिश संगठनों के साथ साझेदारी के विकास और ब्रिटेन में निवेश के लिए आकर्षित करने के सिलसिले में प्रोत्साहित किया जा सके।’’

गौरतलब है कि ब्रिटिश उपउच्चायोग एवं यूकेटीआई पश्चिमी भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार तथा निवेश को बढ़ावा देने में सक्रिय रहा है।

यूकेटीआई ने ब्रिटेन एवं भारतीय उद्योग के बीच व्यावसायिक सहयोग के अवसरों की तलाश के लिए प्रमुख महानगरों से इतर भारतीय कंपनियों तक पहुंच बनाने के लिए पहल शुरू की थी, भोपाल की यात्रा उसी क्रम में एक अगली कड़ी है। इस पहल का उद्देश्य भारतीय कंपनियों को ब्रिटेन में अपनी उपस्थिति कायम करने में उनकी वैश्विक उच्चाकांक्षाएं साकार करने में उनकी सहायता करना भी है। 2009 में इस पहल की शुरूआत के बाद यूकेटीआई ने भारत में 25 से भी अधिक उभरते शहरों में भारतीय कंपनियों के साथ सहयोग संबंध कायम किए हैं।

अधिक जानकारी के लिए:

बेकिंघम का संक्षिप्त विवरण और फोटो सलंग्न है

बेकिंघम बृहस्पतिवार, 19 मार्च, 2013 को एक संवाददाता सम्मेलन संबोधित करेंगे। आयोजन स्थल: लोटस 1, कोर्टयार्ड, मैरिअ होटल, डीबी मॉल, भोपाल। आपसे अनुरोध है कि इसमें भाग लेने के लिए अपने प्रतिनिधि को भेजें।

अधिक जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें : नाज़नीन सहियार, मोबाइल: 91-98338 11617 (भोपाल में सोमवार, 18 मार्च से)

यूके ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट ब्रिटेन सरकार की अंतर्राष्ट्रीय व्यावसायिक विकास एजेंसी है, जो विदेशी कंपनियों को ब्रिटेन में व्यवसाय की स्थापना और ब्रिटिश कंपनियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रगति करने में मदद करती है।

ट्विटर पर @UKinindia का अनुसरण करें।

प्रकाशित 16 March 2013