विश्व की समाचार कथा

आर्चर सुपरकंप्यूटर अभूतपूर्व पैमाने पर शोध समाधान की सुविधा प्रस्तुत करता है

स्कॉटलैंड के नेशनल म्यूजियम में आज 25 मार्च 2014 नई पीढ़ी के एक सुपरकंप्यूटर को लॉन्च किया जा रहा है जो प्रति सेकेंड दस लाख अरब गणना करने में सक्षम है।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था
archer supercomputer

4.3 करोड़ पौन्ड की लागत वाला आर्चर (एकैडमिक रिसर्च कंप्यूटिंग हाई एंड रिसोर्स) सिस्टम ब्रिटेन में शोध एवं औद्योगिक परियोजनाओं के लिए उच्च कार्य क्षमता वाला कंप्यूटिंग सहायता उपलब्ध कराएगा।

शोधकर्ताओं को आर्चर विभिन्न क्षेत्रों में, पृथ्वी की जलवायु को सिम्युलेट करने, हवाईजहाज के इर्द-गिर्द हवा के प्रवाह की गणना करने अनोखे पदार्थों को डिजायन करने जैसी अतिसूक्ष्म, जटिल गणना करने में सहायता करेगा।

इसके परिमाण और डिजायन वैज्ञानिकों को उस स्तर पर समस्याओं को सुलझाने में सक्षम बनाएंगे जो पहले संभव नहीं था।

ईस्टर बुश के एडिनबर्ग युनिवर्सिटी के एडवांस्ड कंप्यूटिंग फैसिलिटी में हेक्टर सुपरकंप्यूटर सिस्टम की गति से साढ़े तीन गुना तेज गति वाला सुपरकंप्यूटर है, जिसकी यह जगह लेगा।

आर्चर में स्लीक ब्लैक कैबिनेट के ट्विन रो अभी नए-नए लगाए गए यूके रिसर्च डेटा फैसिलिटी द्वारा समर्थित है।

यह सिस्टम ब्रिटेन के सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर को अपने सबसे बड़े डेटा केन्द्रों में से एक के साथ जोड़ता है। यह बिग डेटा के अनुप्रयोग में मदद करता है जिसे ब्रिटिश सरकार द्वारा अपने आठ ग्रेट तकनीकों में से एक माना जाता है।

जिस भवन में आर्चर सिस्टम को रखा गया है वह दुनिया के सबसे ग्रीन कंप्यूटर केन्द्रों में से एक है, जिसमें बिजली पर खर्च किए किए गए प्रत्येक पाउंड के लिए कूलिंग की लागत केवल आठ पेंस आती है।

आर्चर यूएस कंप्यूटिंग विशेषज्ञ क्रेय द्वारा सप्लाई किया गया था और इसके लिए धन राशि की व्यवस्था इंजीनियरिंग एंड फिजिकल साइंस रिसर्च काउंसिल (ईपीएसआरसी) द्वारा की गई है तथा इसका स्वामित्व भी उन्हीं के पास। विशाल पैरलल प्रोसेसर द्वारा क्रेय के XC30 हार्डवेयर का इस्तेमाल किया जाता है। इंटेल का Xeon E5-2600v2 प्रोसेसर सिरीज अभूतपूर्व कार्यक्षमता और स्कैलिबिलिटी में लक्षम बनाता है तथा अधिकतम ऊर्जा दक्षता प्रदान करता है।

इंजीनियरिंग एंड फिजिकल साइंस रिसर्च काउंसिल के सीईओ प्रोफेसर डैविड डेल्पी के अनुसार:

इस नए आर्चर सेवा की शुरुआत करते हुए ईपीएसआरसी गैरवान्वित है। यह इंजीनियरिंग और भौतिक विज्ञान के शोधकर्ताओं को संगणन विज्ञान के विकास में अग्रणी बनाए रखेगा और अनेक क्षेत्रों में समझ विकसित करने तथा वैश्विक चुनौतियों का समाधन ढ़ूंढ़ने के लिए बिग डेटा के इस्तेमाल में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

एडिनवर्ग युनिवर्सिटी के प्रिंसिपल प्रोफेसर सर टिमोथी ओ’शी के शब्दों में:

एडिनबर्ग युनिवर्सिटी कई दशकों तक उच्च कार्यक्षमता वाली कंप्यूटिंग के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। अब जबकि बिग डेटा एक और भी बड़े क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है, आर्चर सुविधा के मिलने तथा एडिनबर्ग में इसकी मदद पर हमें भारी खुशी हो रही है। यूके रिसर्च डेटा फैसिलिटी के साथ मिलकर हमारे पास तथा रिसर्च काउंसिल के पास ब्रिटेन में अनोखी फैसिलिटी हासिल होती है जिसमें दुनिया के सबसे ताकतवर कंप्यूटर और विशाल डेटास्टोर एवं विश्लेषण सुविधा उपलब्ध हैं। विश्व के अग्रणी शोध एवं व्यवसाय प्रभाव के निर्माण के लिए हम रिसर्च काउंसिल तथा ब्रिटिश शोधकर्ताओं के साथ मिलकर काम करेंगे।

टेक्निकल कंप्यूटिंग ईएमईए, इंटेल के निदेशक स्टिफन गिलिच के अनुसार:

नवंबर 2013 में सर्वोच्च 500 की सूची में आर्चर ब्रिटेन का सबसे उच्चस्तरीय सुपरकंप्यूटर है। इंटेल के Xeon E5 v2 प्रोसेसर पर आधारित यह सिस्टम टिकाऊ कार्यक्षमता और स्कैलैबिलिटी प्रदान करने के लिए डिजायन किया गया है जिससे शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों को शक्तिशाली, भरोसेमंद और उत्पादक साधन हासिल होता है।

मशीन के लिए सिस्टम की सहायता युनिवर्सिटी के ईपीसीसी और डेयर्सबरी लैबोरेटरी द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। विज्ञान प्रयोग और इंजीनियरिंग सहायता भी ईपीसीसी द्वारा मुहैया कराई जाएगी।

स्कॉटलैंड के नेशनल म्यूजियम में आयोजित कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी, क्रेय, नेचुरल एनवायरनमेंट रिसर्च काउंसिल तथा इंजीनियरिंग एंड फिजिकल साइंस रिसर्च काउंसिल के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

मीडिया पूछताछ के लिए ईपीएसआरसी प्रेस ऑफिस से फोन नं. 01793 444 404 पर या कैट्रिओना केली, प्रेस एवं पीआर ऑफिस, युनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग से फोन नं. 0131 650 4401 अथवा 07791 355 940 संपर्क करें।

प्रकाशित 25 March 2014