विश्व की समाचार कथा

120 चेवेनिंग स्कॉलरशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित हैं

यूके के प्रतिष्ठित और पूरी तरह से वित्त पोषित चेवेनिंग छात्रवृत्ति कार्यक्रम के लिए आवेदन हेतु तैयार हो जाइए।

Chevening

इस प्रकार से ये छात्रवृत्तियां दुनिया भर के भावी नेतृत्वकर्ताओं, मार्गदर्शकों और निर्णायक भूमिका निभाने वाले पेशेवरों को शैक्षणिक रूप से विकसित होने, नेटवर्क बढ़ाने, ब्रिटेन की संस्कृति को अनुभव करने, और ब्रिटेन के साथ स्थायी सकारात्मक संबंधों का निर्माण करने का अनोखा मौका प्रदान कर रही हैं।

चेवेनिंग ब्रिटिश सरकार की एक अंतर्राष्ट्रीय योजना है जो 1983 से चल रही है और जिसका उद्देश्य विश्व स्तर के नेताओं का विकास करना है। विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय और उसके सहयोगी संस्थानों द्वारा संचालित चेवेनिंग द्वारा दो तरह के अवार्ड दिए जाते हैं - चेवेनिंग स्कॉलरशिप और चेवेनिंग फैलोशिप - जिसको पाने वाले का चयन, व्यक्तिगत रूप से ब्रिटिश दूतावास और उच्चयोग द्वारा दुनिया भर के प्रतिभागियों में से कठोर चयन प्रक्रिया के बाद किया जाता है।

चेवेनिंग इंडिया कार्यक्रम दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम है, जिसके द्वारा इस साल पूर्ण वित्त सहायता प्राप्त 120 छात्रवृत्तियां और सदस्यता पेशकश की जा रही हैं। दो वर्ष के अनुभव रखने वाले उत्कृष्ट भारतीय स्नातकों को एक वर्षीय स्नातकोत्तर छात्रवृत्ति के अंतर्गत यूके के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में उनके पसंद के किसी भी विषय को पढ़ने का अवसर दिया जाता है। एचएसबीसी द्वारा हर साल तीन छात्रों को पर्यावरण और दीर्घकालिकता से संबंधित क्षेत्रों में अध्ययन करने के लिए प्रायोजित किया जाता है।

28 जुलाई 2017 को कोलकाता में 2018-19 के कार्यक्रम शुरुआत करते हुए कोलकाता में कार्यवाहक ब्रिटिश उप उच्चायुक्त, शाहिदा खान ने कहा कि यह कार्यक्रम भारतीय उम्मीदवारों को पेशेवर और शैक्षणिक रूप से विकसित होने, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेटवर्क विकसित करने और ग्रेट ब्रिटेन को अनुभव करने और यूके के साथ स्थायी संबंध कायम करने के शानदार अवसर प्रदान करता है।

शाहिदा खान ने कहा कि पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में कई संभावित चेवेनिंग स्कॉलर और फैलो हैं और मुझे उम्मीद है कि योग्य अभ्यर्थी इस अनोखे अवसर का पूरा फायदा उठाएंगे।

चेवेनिंग लॉन्च के अवसर पर, चेवेनिंग एल्यूमिनी इंडिया ने बंगाल नेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और ब्रिटिश उच्चायोग के साथ मिलकर पश्चिम बंगाल के गृह सचिव प्रियतू मंडल के सार्वजनिक व्याख्यान का आयोजन किया। श्री मंडल ने खचाखच भरे हॉल में ई-गवर्नेंस और यंग इंडिया पर बात की।

आगे की जानकारी

चेवेनिंग छात्रवृत्ति

चेवेनिंग छात्रवृत्ति उत्कृष्ट और उभरते हुए लीडर्स को यूके के किसी विश्वविद्यालय में एक साल का मास्टर्स करने के लिए दिया जाता है। इसके अंतर्गत अत्यधिक सम्मानित और प्रभावशाली चेवेनिंग ग्लोबल नेटवर्क का हिस्सा बनने का अवसर मिलता है और वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है। भारत के आवेदक अध्ययन के किसी भी कोर्स का चयन कर सकते हैं, लेकिन हम विशेष तौर पर एनर्जी सेक्योरिटी, क्लाइमेट चेंज, अर्बन डेवलपमेंट, डिफेंस सेक्योरिटी, फॉरेन पॉलिसी, ट्रेड व इंवेस्टमेंट, इकोनॉमिक रिफॉर्म के साथ साथ रिसर्च और इनोवेशन जैसे क्षेत्रों से आवेदकों का स्वागत करते हैं।

चेवेनिंग स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की तिथि 7 अगस्त 2017 से 7 नवंबर 2017 तक है।

अकादमिक वर्ष सितंबर 2018 से अगस्त 2019 तक है।

चेवेनिंग फैलोशिप

चेवेनिंग फैलोशिप कस्टमाइज्ड, प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोगाम है जिसे विशिष्ट क्षेत्र में अपनी जानकारी और विशेषज्ञता को बढ़ाने की इच्छा रखने वाले मिड से सीनियर लेवल के प्रोफेशनल के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह कार्यक्रम टेलर्ड शॉर्ट टर्म कोर्सेज हैं जो आमतौर पर यूके के नामित विश्वविद्यालय में 8-12 सप्ताह तक चलते हैं।

चेवेनिंग फैलोशिप के लिए आवेदन की तारीख 7 अगस्त 2017 से 27 सितंबर 2017 तक है।

चेवेनिंग गुरुकुल फैलोशिप की आवेदन प्रक्रिया फरवरी में शुरू होती है। विशिष्ट फेलोशिप के लिए शैक्षणिक कार्यक्रम अलग-अलग हैं।

फैलोशिप का विवरण

चेवेनिंग साइबर सिक्योरिटी फेलोशिप

आवेदन की तिथि 7 अगस्त से 27 सितंबर 2017 तक
कार्यक्रम की शुरूआत मार्च 2018 से होगी

इसका उद्देश्य भारत में साइबर सुरक्षा या साइबर नीति के क्षेत्र में प्रत्यक्ष नेतृत्व की संभावना वाले मिड-करियर भारतीय पेशेवरों तक पहुंचना है। यह कार्यक्रम 2014 से चल रहा है। हर साल छह भारतीय सदस्यों को यूनाइटेड किंगडम के डिफेंस अकादमी में स्थित क्रेनफील्ड यूनिवर्सिटी दस हफ्ते के पूरी तरह से वित्त पोषित आवासीय कार्यक्रम के लिए भेजा जाता है।

हम भारत सरकार, भारतीय पुलिस सेवा, एकेडमिक, लीगल प्रोफेशन, एंटरप्रेन्योर और इंडस्ट्री से फैलो को लेते हैं। यह कोर्स भारतीय साइबर विशेषज्ञों के एक छोटे लेकिन महत्वपूर्ण समूह को इस विषय पर प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेने में सक्षम बनाता है जिससे कि वे बेहतरीन ब्रिटिश कार्यप्रणाली को समझ सकते हैं। इससे दोनों देशों के बीच आपसी समझ को विकसित करने और साइबर सुरक्षा खतरों को कम करने में काफी मदद मिलेगी।

चेवेनिंग रॉल्स-रॉयस साइंस एंड इनोवेशन लीडरशिप फेलोशिप (सीआरआईएसपी)

आवेदन कि तिथि 7 अगस्त - 27 सितंबर 2017 तक
कार्यक्रम की शुरूआत अप्रैल 2018 से होगी

सीआरआईएसपी की शुरूआत 2011 में हुई थी और तभी ये इसे रॉल्स रॉयस के साथ मिलकर चलाया जा रहा है। दस हफ्ते के इस कार्यक्रम को हाई कैलिबर मिड-कैरियर पेशेवरों के लिए डिज़ाइन किया गया है और सेंट क्रॉस कॉलेज, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में इसे कराया जाता है। हर साल बारह भारतीय और दो श्रीलंकाई छात्रों को सावधानीपूर्वक इसके लिए चुना जाता है।

वे पब्लिक पॉलिसी से जुड़े पब्लिक एडमिनिसट्रेशन, बिजनेस, टेक्नोलॉजी, मेन्यूफेक्चरिंग और साइंस व इनोवेशन जैसे क्षेत्रों में काम करते हैं और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े होते हैं जिसमें ज्यादातर कॉर्पोरेट एग्जीक्यूटिव, एंटरप्रेन्योर, रिसर्च सांइटिस्ट, एकेडमिक और पब्लिक सेक्टर के के कर्मचारी होते हैं।

चेवेनिंग साउथ एशिया जर्नलिज्म फैलोशिप कार्यक्रम

आवेदन कि तिथि 7 अगस्त - 27 सितंबर 2017 तक
कार्यक्रम की शुरुआत मार्च 2018 से होगी

इस कार्यक्रम की शुरूआत 2011 में हुई थी और इसे दक्षिण एशिया के योग्य पत्रकारों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें भारत के सात पत्रकार भी शामिल हैं। इसके अंतर्गत महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दों और अंतरराष्ट्रीय स्थितियों (यूके के दृष्टिकोण की सराहना सहित) का साक्ष्य-आधारित संदर्भ प्रदान और व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया जाता है और प्रमुख मुद्दों पर बातचीत के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

वेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालय में आठ हफ्ते के इस पूर्ण वित्त पोषित कार्यक्रम को भावी मीडिया नेताओं और भारत में राजनीतिक, आर्थिक और व्यापारिक पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने वाले विचार निर्माताओं के लिए तैयार किया गया है. । यह कार्यक्रम बदलती दुनिया में सुशासन पर केंद्रित है: मीडिया, राजनीति और समाज।

चेवेनिंग स्टैंडर्ड चार्टर्ड फाइनेंशियल सर्विसेज फैलोशिप

आवेदन की तिथि 7 अगस्त - 27 सितंबर 2017 तक
कार्यक्रम की शुरूआत अप्रैल 2018 से होगी

इस कार्यक्रम को रिस्क मैनेजमेंटस, ऐक्चवेरीअल साइंसेज और फाइनेंस रेगुलेशन जैसे स्पेशलिस्ट स्किल में विशेषज्ञता को बनाने के लिए तैयार किया गया है जिससे भारतीय बाजार में मेधावी लोगों को और इस क्षेत्र के विकास को बढ़ावा मिलेगा।

इसका उद्देश्य यह है कि फैलो अपने पेशेवर स्थान पर लौट आए और अपने कार्यक्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने के लिए यूके के साथ अपने संबधों को जारी रखे। इस फैलोशिप के अंतर्गत उच्च गुणवत्ता के पेशेवर विकास की पेशकश की जा रही है जिससे इनोवेशन को प्रोत्साहित करने के लिए विशेषज्ञ कौशल प्रदान करेगा और भारत में उद्योग क्षमता को सुधारने में मदद करेगा। फैलोज को फाइनेंशियल रेगुलेशन का वैल्यू ऑफ कॉस्ट-बेनिफिट अप्रिशिएशन भी मिलेगा और वह यहां से यूके के सकारात्मक प्रभाव के साथ जाएंगे।

इस फैलोशिप को फाइनेंशियल सेक्टर में काम करने वाले आठ हाई रैकिंग मिड करियर प्रोफेशनल्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो वित्त मंत्रालय और संबद्ध संस्थाओं, भारतीय रिजर्व बैंक, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड, बीमा विनियमन और विकास प्राधिकरण, पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण, प्रभावशाली शिक्षाविद, थिंक टैंक, उद्यमियों, विशेष रूप से फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी और एसेट मैनजमेंट जैसे क्षेत्रों में सशक्त रूप से योगदान कर सकते हैं।

चेवेनिंग गुरुकुल फैलोशिप फॉर लीडरशिप एंड एक्सलेंस

आवेदन की तिथि 1 फरवरी -16 मार्च 2018 तक

यह यूके के प्रमुख विश्वविद्यालय में एक 12 हफ्ते का कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य भारत के भावी नेतृत्वकर्ताओं को सेमिनार, रोल प्लेइंग सिनारियो, शैडोइंग और साइट विजिट जैसे प्रशिक्षण के कई तरीकों के माध्यम से यूके में गवर्नमेंट, इनोवेशन, हेल्थ व इंडस्ट्री की सबसे अच्छी क्रिया प्रणाली को समझने का अवसर प्रदान करना है। यह 1997 से चलने वाला एक प्रमुख कार्यक्रम है। गवर्नमेंट, पब्लिक व प्राइवेट सेक्टर, सिविल सोसाइटी, मीडिया और पॉलिटिक्स में मजबूत और प्रदर्शनशील नेतृत्व कौशल वाले 12 सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र, नागरिक समाज, मीडिया और राजनीति सहित विभिन्न पृष्ठभूमि के 12 हाई फ्लाइंग मिड करियर प्रोफेशनल्स को चुना जाता है।

मीडिया

अधिक जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें:

मैनाक डे
प्रेस, कम्युनिकेशन और पॉलिटिकल इंगेजमेंट, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत
ब्रिटिश उप उच्चायोग कोलकाता
टेलीफोन: +91 33 2288 5172-76

हमें फॉलो करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Youtube, Instagram, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

प्रकाशित 28 July 2017