विश्व की समाचार कथा

जलवायु परिवर्तन से निबटकर विकास की रफ्तार तेज की जा सकती है

ब्रिटेन के ऊर्जा एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एडवर्ड डेवी की भारत के साथ नीति सहयोग पर चर्चा।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था
Edward Davey

ब्रिटेन के ऊर्जा एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एडवर्ड डेवी भारत की नई सरकार के साथ वार्ता करने और ऊर्जा एवं जलवायु परिवर्तन पर ब्रिटेन और भारत के बीच समुन्नत दीर्घकालीन नीति सहयोग पर चर्चा करने 24-25 जुलाई 2014 को भारत के दौरे पर आएंगे।

इस दौरे के दौरान मंत्री महोदय इस बात को रेखांकित करेंगे कि किस प्रकार अर्थशास्त्र में बदलाव, नई तकनीक और अभिनव प्रयासों के जरिए जलवायु परिवर्तन से निबटने की दिशा में काम करने से विकास की दर कम होने की बजाए तेज हो सकती है।

लंदन में बोलते हुए ब्रिटेन के ऊर्जा एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने कहा:

भारत में नई सरकार के गठन के बाद इतनी जल्द भारत यात्रा पर निकलने को लेकर मैं रोमांचित हूं। भारत ब्रिटेन का एक अतिमहत्वपूर्ण साझेदार है और हमारे लिए ऊर्जा सुरक्षा में सुधार लाने, जलवायु परिवर्तन से निबटने और रोजगाए एवं विकास के सृजन के लिए साथ मिलकर काम करने के बहुत से अवसर हैं। इसे सच करने के लिए मैं हमारे बीच के सहयोग-संबंध को गहरा बनाने के प्रति आशान्वित हूं।

वृहस्पतिवार 24 जुलाई को सेक्रेटरी ऑफ स्टेट गुजरात के मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल और राज्य के ऊर्जा मंत्री से मिलने अहमदाबाद जाएंगे और ‘बदलता अर्थशास्त्र – जलवायु परिवर्तन का निदान और विकास उत्प्रेरण’ विषय पर मुख्य अभिभाषण देने भारतीय प्रबंधन संस्थान का दौरा करेंगे। साथ ही, मंत्री महोदय गुजरात के ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ एक गोलमेज सम्मेलन में भी भाग लेंगे।

दिल्ली में शुक्रवार 25 जुलाई को श्री एडवर्ड डेवी आईसीआरआईईआर (इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकॉनमिक रिलेशंस) में “विकास और जलवायु परिवर्तन का संतुलन” विषय पर एक व्याख्यान देंगे और ब्रिटेन-भारत सहयोग पर चर्चा के लिए अपने भारतीय समकक्ष से मुलाकात करेंगे।

प्रकाशित 23 July 2014