विश्व की समाचार कथा

प्रीति पटेल भारत में ब्रिटिश सरकार के ‘प्रथम प्रतिनिधि’ के रूप में हैं।

प्रधानमंत्री श्री मोदी की सफल ब्रिटेन यात्रा के बाद ब्रिटेन की रोजगार मंत्री एवं इंडियन डाइएस्पर चैम्पियन भारत के तीन महानगरों की यात्रा पर आ रही हैं।

Priti Patel MP

ब्रिटिश सरकार की रोजगार मंत्री तथा प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की ‘इंडियन डाइएस्पर चैम्पियन’ माननीय प्रीति पटेल एमपी 7-9 जनवरी को अहमदाबाद, कोलकाता और नई दिल्ली की यात्रा पर रहेंगी। मंत्री श्री पटेल वर्ष 2016 में भारत की यात्रा करने वाले प्रथम ब्रिटिश मंत्री हैं। उनकी यात्रा का लक्ष्य है नवंबर 2015 में प्रधानमंत्री श्री मोदी की ब्रिटेन यात्रा से हुई प्रगति को आगे बढ़ाना।

मंत्री महोदय दोनों देशों के नागरिकों के पारस्परिक रिश्तों और दोनों देशों के सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने तथा ब्रिटेन और भारत के बीच व्यावसायिक संबंधों के विस्तार पर बल देंगी। साथ ही वह प्रधानमंत्री मोदी के ‘स्किल इंडिया’ कार्यक्रम में सहयोग करने की ब्रिटेन की प्रतिबद्धता का भी विस्तार करेंगी और भारत में ब्रिटेन के नवीनतम राजनयिक मिशन का औपचारिक उद्घाटन भी करेंगी।
सुश्री पटेल ने कहा:

प्रधानमंत्री की ऐतिहासिक ब्रिटेन यात्रा ने दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र और सबसे बड़े लोकतंत्र के बीच सफल सहयोग को दर्शाया है और इससे सही मायने में हमारे संबंधों के एक नए युग का सूत्रपात होता है। इस यात्रा ने हमारे दोनों महान देशों के लिए हमारे मौजूदा व्यवसाय, वाणिज्य, शिक्षा, रक्षा, सुरक्षा तथा संस्कृति के क्षेत्र में हमारे मौजूदा संबंध को व्यापक और गहन बनाने हेतु एक दूसरे के निकट आने का एक उपयुक्त अवसर प्रदान किया है और जीवन के हर क्षेत्र में हमारा आपसी सहयोग हमारे लोगों के लिए दक्षता और अवसर का निर्माण कर रहा है। इस प्रगति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से इस सप्ताह भारत की यात्रा पर आकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।

मंत्री महोदया की यात्रा गुजरात से आरंभ होगी जहां वह अहमदाबाद में नए ब्रिटिश उप-उच्चायोग का उद्घाटन करेंगी। यह भारत में सातवां ब्रिटिश उप-उच्चायोग होगा जिससे भारत में सबसे बड़े राजनयिक नेटवर्क के साथ एक देश के रूप में ब्रिटेन की स्थिति मजबूत होगी। वह गुजरात के राज्यपाल महामहिम ओपी कोहली, सांसद देवी सिंह चौहान और बीजेपी युवा नेता और शेवनिंग के पूर्व छात्र अमित थाकेर से मिलेंगी।

गुजरात राज्य में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का सबसे बड़ा स्रोत ब्रिटेन है और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ अपनी वार्ताओं के दौरान मंत्री महोदया इस बात चर्चा करेंगी कि कैसे गुजरात और ब्रिटेन के बीच द्वीपक्षीय वाणिज्य और निवेश, नवप्रवर्तन, तकनीक और संस्कृति के क्षेत्रों के संबंधों को आगे बढ़ाया जाए।

कोलकाता में मंत्री महोदय बंगाल ग्लोबल बिजनस समिट का उद्घाटन करेंगी और बंगाल-ब्रिटेन व्यावसायिक तथा सांस्कृतिक संबंधों को आगे ले जाने हेतु प. बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी से मिलेंगी।

कोलकाता में मंत्री महोदया ‘रोडमैप ऑन लो-कार्बन एंड क्लाइमेट-रेजिलिएंट कोलकाता स्ट्रैटजी’ का शुभारंभ करेंगी। इस रणनीति का प्रलेख तैयार करने के लिए पिछले दो साल से ब्रिटेन और कोलकाता नगर निगम आपस में सहयोग कर रहे हैं जिसका लक्ष्य है एक ‘भविष्य के लिए जलवायु-हितैषी कोलकाता’ का निर्माण करना। इस रोडमैप में आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य, निम्न-कार्बन अधिप्राप्ति, संसाधन संरक्षण तथा सौर ऊर्जा सहित 20 क्षेत्रों की अनुशंसाएं शामिल हैं।

नई दिल्ली में मंत्री महोदय प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान जिस यूके-इंडिया स्किल्स प्लेज पर सहमति हुई थी, उसका शुभारंभ करेंगी। इन ग्यारह ब्रिटिश कंपनियों ने भारत में कौशल विकास में सहयोग करने हेतु प्रतिबद्धता दर्शाई है- एचएसबीसी, बार्क्लेज, बीजी ग्रुप, रॉल्स रॉयस, ओसीएस, मॉट मैक्डोनल्ड, जी4एस, बीपी, अवीवा, एम&एस, जीएसके। ये ब्रिटिश कंपनिया अभी 3,50,000 लोगों को भारत में प्रशिक्षण देती हैं और उन्होंने आंतरिक प्रशिक्षण की आवश्यकताओं को पूरा करने और व्यापक विस्तार वाले सीएसआर कार्यक्रमों के एक अंग के रूप में भारत में लगभग 12.7 मिलियन पाउंड का निवेश किया है। 2020 तक उम्मीद है कि वे भारत 6,70,000 लोगों को प्रशिक्षित कर लेंगी और कौशल प्रशिक्षण में उनका निवेश लगभग 25 मिलियन पाउंड का होगा।

सुश्री पटेल ने कहा:

ब्रिटेन और भारत दो महान देश हैं जो आपस में समान मूल्य साझा करते हैं: आप चाहे कोई भी हों लेकिन यदि आप परिश्रम से आगे बढ़ना चाहते हैं तो सरकार आपके साथ है। 21वीं सदी में हर कहीं युवा भारतीयों को कौशल के लिहाज से तैयार करने उनके लक्ष्य में हम प्रधानमंत्री श्री मोदी का सहयोग कर रहे हैं।

मंत्री महोदय द्वारा केन्द्र सरकार के मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात करने की भी संभावना है। भारत की विदेश मंत्री श्रीमति सुषमा स्वराज द्वारा आयोजित प्रवासियों के सम्मेलन में भी वह भाग लेंगी।

आगे की जानकारी

  • प्रीति पटेल का प्रोफाइल
  • व्हाट्सएप पर आप मंत्री महोदया की भारत यात्रा का अनुसरण कर सकते हैं। उनके परिज्ञान के परिचित होने, दुर्लभ तस्वीर और वीडियो पाने के लिए आपको बस ‘हेलो’ शब्द के साथ एक व्हाट्सऐप मैसेज +44 7497 222 072 नंबर पर भेजें और अपने कॉन्टैक्ट में नंबर सेव करें। सामान्य डेटा शुल्क देय होगा।
  • यूके भारत में जी 20 का सर्वाधिक बड़ा निवेशक है और भारत ब्रिटेन में समूचे यूरोपीय संघ की तुलना में सबसे ज्यादा निवेश करता है. प्रधानमंत्री श्री मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान हमने 9 अरब पाउंड मूल्य के समझौतों की घोषणा देखी, जो हमारे संबंधों की मजबूती को रेखांकित करता है।
  • ‘ग्रेट फॉर कोलैब्रेशन’ भारत-ब्रिटेन व्यवसाय सहयोग को दर्शाने वाला एक नया महत्वाकांक्षी और रोमांचक अभियान है। प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री कैमरन द्वारा शुरू किया गया यह अभियान नई साझेदारियों को अनुप्रेरित करेगा और भारत के लिए ब्रिटेन की प्रतिबद्धता की व्यापकता पर जागरुकता लाएगा। कुल मिलाकर इसका उद्देश्य है दोनों देशों के बीच व्यवसाय को बढ़ावा देना। यह अभियान ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा, उन्नत विनिर्माण, वित्तीय सेवाओं और अवसंरचना जैसे क्षेत्रों में भारत ब्रिटेन के आपसी लाभ वाले सहयोगों को प्रदर्शित और प्रोत्साहित करता है। वीडियो देखें

मीडिया पूछताछ के लिए कृपया यहां संपर्क करें :

स्टुअर्ट ऐडम, निदेशक,
प्रेस और संचार
ब्रिटिश उच्चायोग,
चाणक्यपुरी, नई दिल्ली- 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411

Follow us on Twitter, Facebook, Instagram, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Vine, Periscope @UKinIndia, Snapchat @UKinIndia

प्रकाशित 6 January 2016