विश्व की समाचार कथा

नवम्बर मे भारत मे भारत-ब्रिटेन टेक समिट 2016

व्यवसाय, विज्ञान, नवोन्मेष, शिक्षा और डिजायन के क्षेत्र में भारत और ब्रिटेन की साझेदारी का उत्सव मनाने के लिए रोमांचक कार्यक्रम का आयोजन।

India-UK TECH Summit 2016

India-UK TECH Summit 2016

भारत ब्रिटेन टेक समिट 2016,भारत के इस सबसे बड़े ज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सम्मेलन और प्रदर्शनी का आयोजन 7-9 नवंबर 2016 को किया जाएगा।

भारत सरकार तथा भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा प्रायोजित दोनों देशों के बीच प्रौद्योगिकी-सघन व्यापार तथा निवेश के लिए मंच मुहैया करने वाला इस समारोह में इस साल का सहभागी देश ब्रिटेन है।

नई साझेदारी के लिए टेक समिट द्वारा दोनों देशों के सरकार, उद्योग जगत और शोध क्षेत्र के अग्रणी व्यक्तियों को एक साथ लाया जाएगा। सम्मेलन में स्थान सुरक्षित करने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक चालू है।

भारत में ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त डॉ अलैक्जेंडर ईवांस ने कहा:

टेक समिट यह दर्शाएगा कि जब हम साथ मिलकर काम करते हैं तो ब्रिटेन और भारत , जैसा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा, एक ‘अपराजेय संयोजन’ बन जाते हैं। ब्रिटेन के दरवाजे व्यवसाय के लिए खुले हैं और भारत के साथ अधिक से अधिक व्यवसाय करना चाहते हैं। इस सदी के आरंभ से लगातार रूप से ब्रिटेन भारत में सर्वाधिक निवेश करने वाला जी20 देश है और भारत द्वारा यूरोपीयन संघ के किसी भी अन्य देश के मुकाबले ब्रिटेन में सर्वाधिक निवेश किया जाता है। हमारा व्यापार संबंध तेजी से आगे बढ़ रहा है, हमारे अनुसंधानकर्ता सभी मुद्दों पर सहयोग कर रहे हैं और हमारे नागरिक पढ़ाई और पर्यटन के लिए एक दूसरे के देशों की बराबर यात्रा करते हैं।

टेक समिट में ब्रिटिश और भारतीय उद्यमी, विशेषज्ञ और प्रौद्योगिकी संबंधी विभिन्न क्षेत्रों के अग्रणी लोग शामिल होंगे और इससे हमारी साझेदारी और तेजी से आगे बढ़ेगी।

यह समिट तीन दिनों तक चलेगा जिसमें इन अलग-अलग विषयों पर आधारित सम्मेलन होंगे:

  • प्रौद्योगिकी, नवोन्मेष और उद्यमिता
  • उच्च शिक्षा के क्षेत्र में ब्रिटिश विशेषज्ञता
  • डिजायन और बौद्धिक संपदा। . ब्रिटिश विशेषज्ञता के प्रदर्शन तथा हर क्षेत्र में संबंध मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता के साथ टेक समिट में व्यवसाय, नवोन्मेष, अनुसंधान, शिक्षा और उद्यमिता में भारत-ब्रिटेन साझेदारी की गहराइयों को दर्शाया जाएगा।

साथ ही यह स्मार्ट शहरों, स्वस्थ्य सेवा, उन्नत विनिर्माण, कृषि-प्रौद्योगिकी, शिक्षा और कौशल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में ब्रिटेन की क्षमताओं को रेखांकित करते हुए ब्रिटेन के प्रमुख प्रतिनिधिमंडल का भी स्वागत करेगा।

समिट में ब्रिटेन-भारत तकनीकी सहयोग की एक विशाल प्रदर्शनी होगी और साथ ही बर्कलेज राइज द्वारा एक हैकाथन भी प्रायोजित किया जाएगा जहां युवा भारतीय छात्र, उद्यमी और टेक-प्रोफेशनल विशेष रूप से दी गयी तकनीकी समस्या का समाधान प्राप्त करने की एक प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

इन तीन अन्य प्रमुख वार्षिक कार्यक्रमों का भी आयोजन उस सप्ताह किया जाएगा- प्रबोधन, ब्रिटेन-भारत सीईओ फोरम और संयुक्त आर्थिक एवं व्यापार समिति (जेटको/JETCO) जिनसे भारतीय और ब्रिटिश लीडर्स, इनोवेटर्स और उद्यमियों को द्विपक्षीय साझेदारी अगले स्तर पहुंचाने हेतु एक बेहतरीन मंच उपलब्ध होगा।

नई दिल्ली में पिछले महीने अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री डॉ लियाम फॉक्स ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अध्यक्ष नौशाद फॉरबिस से मुलाकात की। डॉ फॉक्स वरिष्ठ सीआईआई सदस्यों से भी मिले जो ब्रिटेन-भारत व्यवसाय संबंधों में आगे सुधार के तरीकों की तलाश के लिए टेक समिट में आने को प्रतिबद्ध हैं।

डॉ फॉक्स ने कहा:

ब्रिटेन-भारत साझेदारी हमारे दोनों देशों के बीच के रणनीतिक संबंध के मूल में निहित है, यह ऐसा संबंध है जो आज की तुलना में पहले कभी भी इतना महत्वपूर्ण नहीं रहा।

नवंबर का भारत-ब्रिटेन टेक समिट इस साझेदारी का अगला जश्न होगा जहां ब्रिटेन और भारत के बीच व्यापार, शोध एवं विकास, और अकादमिक संबंधों को गति प्रदान करने के लिए स्मार्ट शहर, स्वास्थ्य सेवा, कृषि-प्रौद्योगिकी तथा अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञ जुटेंगे।

सीआईआई अध्यक्ष नौशाद फॉरबिस ने इस अवसर पर कहा:

प्रौद्योगिक क्षमता व्यवसाय की समृद्धि का स्रोत है। भारत ब्रिटेन टेक समिट एक मंच की भूमिका निभाएगा जिससे नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे और दीर्घकालीन संबंध में नए आयाम जुड़ेंगे।

टेक समिट में ब्रिटेन की सहभागिता की घोषणा भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले साल की उनकी ब्रिटेन की जबरदस्त सफल यात्रा के दौरान की गई थी।

इस वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें क्योंकि भारत और ब्रिटेन के स्टार वक्ताओं की घोषणा का समय निकट आ रहा है।

आगे की जानकारी

भारत-ब्रिटेन टेक समिट (7-9 नवंबर) 2016 के भारत-ब्रिटेन कैलेंडर की प्रमुख घटना है। व्यवसाय, विज्ञान, शिक्षा, अनुसंधान तथा अन्य विषय पर आकर्षक और अभिनव प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसमें सर्वोत्तम अत्याधुनिक ब्रिटिश तकनीकों, ब्रिटेन और भारतीय पैनलिस्टों तथा स्वास्थ्य सेवा, जीवन विज्ञान, भविष्य के शहर, उन्नत इंजीनियरिंग एवं विनिर्माण तथा कृषि प्रौद्योगिकी के उच्च स्तरीय व्यापार मिशन के विश्व स्तर पर श्रेष्ठ चिंतन नेतृत्व सत्रों का आयोजन किया जाएगा।

ब्रिटेन में भारतीय निवेश तथा उद्यमिता पर भी बल दिया जाएगा और इसी सम्मेलन के दौरान टेक रॉकेटशिप अवार्ड के 10 विजेताओं की भी घोषणा की जाएगी। यह ग्रेट फॉर कोलैब्रेशन प्रयास है जिसकी घोषणा भारत-ब्रिटेन साझेदारी की मजबूती का जश्न मनाते हुए और नए सहयोग-संबंध का निर्माण करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी के पिछले नवंबर महीने में ब्रिटेन की यात्रा के दौरान की गई थी। टेक समिट में एक साथ होने वाले 4 सम्मेलन शामिल हैं: प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और नवोन्मेष,
उच्च शिक्षा, डिजायन और बौद्धिक संपदा।

ब्रिटेन-भारत संयुक्त आर्थिक एवं व्यापार समिति (जेटको) द्वारा ब्रिटिश कंपनियों को भारतीय व्यवसाय जगत और नीति निर्माताओं के साथ उनके लिंक मजबूत करने और नई साझेदारी विकसित करने एक फोरम उपलब्ध कराया जाता है। यह भारत के कई क्षेत्रों में अवसरों पर संकेद्रित सत्रों के सभी सहभागियों के लिए जीवंत वार्ता हेतु माहौल उपलब्ध कराता है जहां दोनों देश शिक्षा और कौशल, उन्नत इंजीनियरिंग तथा स्मार्ट शहर के साथ-साथ (तकनीक और अवसंरचना सहित) अन्य क्षेत्रों में अपनी सहभागिता बढ़ा सकते हैं।

मीडिया पूछताछ के लिए कृपया इनसे संपर्क करें:

स्टुअर्ट एडम्स, प्रमुख,
प्रेस और संचार
ब्रिटिश उच्चायोग, चाणक्यपुरी
नई दिल्ली 110021
फोन: 44192100; फैक्स: 24192411

मेल करें: जगोरी धर

ट्विटर @UKinIndia #TECHSmt पर टेक समिट के बारे में अद्यतन जानकारी पाएं।

हमें फॉलो करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

प्रकाशित 13 September 2016