विश्व की समाचार कथा

ब्रिटिश सरकार द्वारा विकास प्रभाव के लिए अवार्ड

डेवटेक अवार्ड से उन उद्यमियों एवं इनोवेटर्स का सम्मान किया जाता है जिन्होंने महत्वपूर्ण चुनौतियों के लिए समाधान हेतु तकनीक का प्रयोग किया है।

Women in India

ब्रिटिश उच्चायोग ने आज एक नए पुरस्कार डेवटेक अवार्ड की घोषणा कि जो ऐसे उद्यमियों का सम्मान करता है जो भारत के निम्न-आय वाली जनसंख्या के लोगों के लाभार्थ अभिनव समाधान का सृजन करता है।

टेक रॉकेटशिप अवार्ड्स, की सहभागिता में शुरू हुआ यह अवार्ड, उन उद्यमियों और नवोन्मेशियों को लक्षित है जिन्होंने भारत के सर्वाधिक गरीब लोगों द्वारा झेली जा रही महत्वपूर्ण चुनौतियों के समाधान हेतु तकनीक का इस्तेमाल कर शिक्षा, कौशल, कृषि, पोषण और आधारभूत सेवाओं के क्षेत्र में एक सकारात्मक और व्यापक पैमाने वाले प्रभाव का सृजन किया है।

युनाइटेड किंगडम के डिपार्टमेंट फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (डीएफआईडी) द्वारा तकनीकी साझेदार के रूप में इस प्रयास का नेतृत्व किया जा रहा है जबकि क्रियान्वयन साझेदार के रूप में अग्रणी भूमिका निभाने वाला विलग्रो द्वारा आवेदन प्राप्त करने, उनकी छंटाई करने, तथा शॉर्टलिस्ट किए हुए उद्यमियों के लिए सत्र संचालन की प्रक्रियाओं का प्रबंधन किया जाएगा।

डीएफआईडी इंडिया के प्रमुख मार्शल एलियट ने कहा:

भारत में डेवटेक अवार्ड की घोषणा करते हुए मुझे अतीव प्रसन्नता हो रही है। ये अवार्ड भारत के उन ऊर्जावान उद्यमियों के सम्मानार्थ हैं जिन्होंने भारत के निर्धन समुदाय की सहायता के लिए तकनीक आधारित समाधान विकसित किए हैं। विजेताओं को यह अवसर प्राप्त होगा कि वे अपने काम को श्रेष्ठ ब्रिटिश एवं भारतीय तकनीकी विशेषज्ञों के साथ आगामी भारत-ब्रिटेन टेक समिट में प्रस्तुत कर सकें।

डेवटेक विजेताओं को ब्रिटेन का दौरा कराया जाएगा जिसमें शामिल होगा उन्हें सर्वोत्तम ब्रिटिश विशेषज्ञता से रू-ब-रू कराना । उन्हें दिल्ली में 7 तथा 9 नवंबर 2016 को आयोजित भारत-ब्रिटेन टेक समिट में संभावित निवेशकों से संपर्क करने का अवसर भी मिलेगा।

हम ऐसे उद्यमियों की ओर से आवेदन आमंत्रित करते हैं जिन्होंने भारत के निम्न-आय वाली जनसंख्या के लिए आजीविका उपलब्ध कराने और उनके जीवन-स्तर में सुधार लाने के लिए अभिनव एवं मापनीय तकनीकी समाधान का इस्तेमाल किए हों।

अर्हता की शर्तों को जानने के लिए कृपया विलग्रो वेबसाइट पर जाएं या इस लिंक का अनुसरण करें। समापन तिथि 15 अक्टूबर 2016 है।

आगे की जानकारी

  • नवंबर 2016 को दिल्ली में आयोजित भारत-ब्रिटेन टेक समिट के लिए ब्रिटेन ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के साथ सहभागिता की है। यह समिट इस बात के लिए एक अवसर होगा कि स्टार्ट-अप इंडिया, मेक इन इंडिया; स्मार्ट शहर मिशन तथा डिजिटल भारत जैसे भारत सरकार के प्रमुख प्रयासों के क्षेत्र में ब्रिटेन-भारत के बीच अधिक गहरे सहयोग संबंध बनें।

ब्रिटिश विशेषज्ञता के प्रदर्शन तथा हर क्षेत्र में संबंध मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता के साथ भारत/ब्रिटेन टेक समिट में व्यवसाय, नवोन्मेष, अनुसंधान, शिक्षा और उद्यमिता में भारत-ब्रिटेन साझेदारी की गहराइयों को दर्शाया जाएगा।

साथ ही यह स्मार्ट शहरों, स्वस्थ्य सेवा, उन्नत विनिर्माण, कृषि-प्रौद्योगिकी, शिक्षा और कौशल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में ब्रिटेन की क्षमताओं को रेखांकित करते हुए ब्रिटेन के प्रमुख प्रतिनिधिमंडल का भी स्वागत करेगा।

समिट में ब्रिटेन-भारत तकनीकी सहयोग की एक विशाल प्रदर्शनी होगी और साथ ही बर्कलेज राइज द्वारा एक हैकाथन भी प्रायोजित किया जाएगा, जहां युवा भारतीय छात्र, उद्यमी और टेक पेशेवर विशेष रूप से दिए गए तकनीकी समस्या का समाधान प्राप्त करने की एक प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

  • टेक रॉकेटशिप अवार्ड भारत में ब्रिटेन के डिपार्टमेंट ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड (डीआईटी) द्वारा किया जाने वाला एक प्रयास है जिसका उद्देश्य है भारत में चोटी के युवा उद्यमियों की पहचान करना और उन्हें विशेषज्ञ व्यावसायिक परामर्श प्रदान करना तथा उन्हें ब्रिटेन के रास्ते वैश्विक स्तर पर अपने व्यवसाय के प्रसार मंश सहायता करना।

इस साल के अवार्ड प्रक्रिया की शुरुआत ‘देयर रॉयल हाईनेस ड्यूक एवं डचेस ऑफ कैंब्रिज’ द्वारा अप्रैल में आयोजित एक उच्चस्तरीय व्यवसाय कार्यक्रम में मुंबई में की गई थी। अब अवार्ड के इस तीसरे साल में, प्रतियोगिता में रिकॉर्ड संख्या में 600 से अधिक स्टार्ट अप दस विजेताओं की सूची में आने के लिए मुकाबला कर रहे हैं, जिन्हें ब्रिटेन की यात्रा पर जाने का सारा व्यय प्रदान किया जाएगा।

स्टुअर्ट एडम्स, निदेशक,
प्रेस और संचार
ब्रिटिश उच्चायोग, चाणक्यपुरी
नई दिल्ली 110021
फोन: 44192100; फैक्स: 24192411

मेल करें: अंशुमान अत्रोले

हमारा अनुसरण करें Twitter, Facebook, Flickr, YouTube, LinkedIn, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursqare, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Persicope @UKinIndia

प्रकाशित 30 September 2016