विश्व की समाचार कथा

ब्रिटिश-भारत न्यायिक संबंधों को आगे बढ़ाने हेतु ब्रिटिश कानून मंत्री शैलेश वारा का भारत दौरा

मंत्री महोदय की यह यात्रा भारत में नई सरकार के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने हेतु ब्रिटिश सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों की यात्राओं की श्रृंखला की नई कड़ी है।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था
Shailesh Vara

युनाइटेड किंगडम के पार्लियामेंट्री अंडर-सेक्रेटरी ऑफ स्टेट तथा मिनिस्ट्री ऑफ जस्टिस में अदालतों एवं कानूनी सहायता के मंत्री शैलेश वारा एमपी 1-3 सितंबर 2014 को दिल्ली और अहमदाबाद की यात्रा करेंगे।

मंत्री महोदय की यह यात्रा भारत में नई सरकार के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने हेतु ब्रिटिश सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों की यात्राओं की श्रृंखला की नई कड़ी है।

मंत्री महोदय ने कहा,

भारतीय मूल के ब्रिटिश मंत्री के रूप में इस यात्रा की मुझे खास तौर से प्रतीक्षा थी। ब्रिटेन और भारत के पुराने और मजबूत संबंध हैं तथा दोनों देशों के हितों में मैं इसे और भी मजबूत करने को उत्सुक हूं। नई दिल्ली और अहमदाबाद में मेरे लिए कई सारी मुलाकातें और कार्यक्रम निर्धारित हैं, जिनके दौरान मैं दोनों देशों के बीच पारस्परिक हित के विषयों पर चर्चा करूंगा।

भारत और ब्रिटेन के कानूनविदों के बीच पहले से मौजूद निकट संबंधों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से श्री वारा दिल्ली और अहमदाबाद में मंत्रियों, वरिष्ठ न्यायिक अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे और लॉ कॉलेजों का दौरा करेंगे। साथ ही वह फरवरी 2015 में लंदन में आयोजित ग्लोबल लॉ समिट का भी प्रचार करेंगे।

दिल्ली में श्री वारा मानवाधिकार के वकीलों और ब्रिटिश व्यवसायियों; ऊर्जा मंत्री श्री पीयूष गोयल; कानून, न्याय एवं संचार मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद; गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजु; न्यायमूर्ति आर एम लोढ़ा, भारत के मुख्य न्यायाधीश तथा दिल्ली बार काउंसिल के अध्यक्ष के के मनन के साथ मुलाकात करेंगे। 2 सितंबर को वह दिल्ली के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय) का भ्रमण करेंगे।

अहमदाबाद में वह गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के निदेशक के आमंत्रण पर व्याख्यान देने जाएंगे और वहां छात्रों से संवाद करेंगे। विश्व गुजराती समाज द्वारा उनका अभिनंदन किया जाएगा जहां उन्हें गुजरात गौरव पुरस्कार से नवाजा जाएगा। श्री वारा ऐतिहासिक साबरमती आश्रम भी जाएंगे।

मंत्री महोदय का भारत के साथ गहरा रिश्ता रहा है। गुजराती बोलने वाले श्री वारा को भारत सरकार द्वारा इस साल के आरंभ में प्रवासी भारतीय सम्मान से भी नवाजा गया है। ब्रिटिश सरकार के मंत्री के रूप में काम करने वाले वह गुजराती मूल के प्रथम व्यक्ति हैं।

आगे की जानकारी

  • शैलेश वारा नॉर्थ वेस्ट कैम्ब्रिजशायर के सांसद हैं और वह पार्लियामेंट्री अंडर-सेक्रेटरी ऑफ स्टेट तथा मिनिस्ट्री ऑफ जस्टिस में अदालतों एवं कानूनी सहायता के मंत्री हैं। कंजरवेटिव पार्टी के तहत ब्रिटिश सरकार के मंत्री के रूप में काम करने वाले वह भारतीय मूल के प्रथम राजनेता हैं। संसद के लिए उनका निर्वाचन पहली बार 2005 में और दूसरी बार 2010 में हुआ। विपक्ष में रहते हुए वह पर्यावरण, खाद्य एवं ग्रामीण मामलों की विशिष्ट समिति में शामिल थे और 2006 में वह संसद में पेश होने वाले अब तक के सबसे बड़े बिल कंपनीज बिल पर विमर्श करने वाली स्थायी समिति के भी सदस्य रहे। 2006 में श्री वारा हाउस ऑफ कॉमंस के शैडो उप नेता नियुक्त हुए जिस पद पर वह 2010 के आम चुनाव तक आसीन रहे। आम चुनाव के बाद श्री वारा 2010 से 2012 तक सरकारी व्हिप के रूप में काम किया और 2013 में उन्हें न्याय मंत्री नियुक्त किया गया। साथ ही, श्री वारा के अदालत एवं कानूनी सहायता के मंत्रीस्तरीय कार्यभार में ब्रिटेन की कानूनी सेवाओं के क्षेत्र, न्यायिक नीति और विविधता, यूरोपीय संघ तथा व्यापक अंतर्राष्ट्रीय मामलों में न्याय मंत्रालय के कार्य शामिल हैं। संसद के निर्वाचन के बाद श्री वारा ने अन्य कई दायित्वों का भी निर्वाह किया है और इनमें शामिल हैं महिलाओं और बच्चों के मानव-व्यापार पर ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप के ज्वाइंट-वाइस चेयरमैन, बीबीसी ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप के ट्रेजरर, एक्जिक्यूटिव कमिटी ऑफ कंजरवेटिव लॉयर्स के वाइस-चेयरमैन तथा कंजरवेटिव पार्लियामेंट्री फ्रेंड्स ऑफ इंडिया ग्रुप के चेयरमैन।

  • 2 राजाजी मार्ग, (नए सेना भवन के सम्मुख), नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायुक्त के आवास पर श्री वारा 1 सितंबर 2014 को संध्या 6:35 बजे दिल्ली की मीडिया को अपनी यात्रा के बारे में जानकारी देंगे। आप अपने संवाददाता/कैमरा टीम के सदस्य भेजने हेतु आमंत्रित हैं। रजिस्टर कराने हेतु कृपया Upendra Singh, से मोबाइल नं. 9871423233; Asad Mirza, से मोबाइल नं. 9810113775) या Kitty Tawakley, से मोबाइल नं. 9811297046) पर 1 सितंबर के 12 बजे दिन तक ही संपर्क करें।

  • अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

स्टुअर्ट ऐडम, निदेशक,
प्रेस और संचार
ब्रिटिश उच्चायोग,
चाणक्यपुरी, नई दिल्ली- 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411

मेल करें: Asad.Mirza@fco.gov.uk

Twitter, Facebook, Flickr, YouTube, LinkedIn, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursqare पर हमारा अनुसरण करें।

प्रकाशित 29 August 2014