विश्व की समाचार कथा

द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान करने हेतु बैरोनेस वर्मा का भारत दौरा

ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन की ब्रिटिश पार्लियामेंट्री अंडर-सेक्रेटरी ऑफ स्टेट (संसदीय उपमंत्री) बैरोनेस वर्मा 12-15 नवंबर को भारत दौरे पर आएंगी।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था
Baroness Verma

ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन की ब्रिटिश संसदीय उपमंत्री बैरोनेस वर्मा के दौरे में जयपुर, चंडीगढ़ और नई दिल्ली की यात्रा शामिल है। उनके साथ एक व्यापार प्रतिनिधि मंडल होगा जिसमें अन्य क्षेत्रों के अलावा शिक्षा/दक्षता प्रशिक्षण और रिटेल क्षेत्र के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे।

जयपुर में, मंत्री महोदय की मुलाकात राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमति वसुंधरा राजे से होगी और सीआईआई (भारतीय उद्योग महासंघ) में “राजस्थान के साथ ब्रिटिश व्यापार के सशक्तीकरण” विषय पर आयोजित कार्यक्रम में उनका महत्वपूर्ण व्याख्यान होगा।

चंडीगढ़ में मंत्री महोदय पंजाब के उप-मुख्यमंत्री श्री सुखबीर सिंह बादल और हरियाणा सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगी। साथ ही उनका सीआईआई (भारतीय उद्योग महासंघ) में “पंजाब और हरियाणा के साथ ब्रिटिश व्यापार के सशक्तीकरण” विषय पर आयोजित कार्यक्रम में उनका महत्वपूर्ण व्याख्यान होगा और इसके बाद यूके एजुकेशन एंड शेवनिंग स्कॉलरशिप पर पैनल परिचर्चा में उनका समापन भाषण होगा।

नई दिल्ली में, वह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय तथा ऊर्जा, कोयला और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय का दौरा करेंगी और साथ ही जलवायु परिवर्तन पर सक्रिय सांसदों तथा ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान (टेरी) के महानिदेशक एवं जलवायु परिवर्तन पर अंतर-प्रशासकीय पैनल (आईपीसीसी) के अध्यक्ष श्री आर के पचौरी से भी मुलाकात करेंगी। वह ऊर्जा दक्षता एवं नवीकरणीय ऊर्जा पर सीआईआई द्वारा आयोजित गोलमेज सम्मेलन तथा ब्रिटिश उच्चायोग (बीएचसी) द्वारा आयोजित जलवायु परिवर्तन के अर्थशास्त्र पर यूके एजुकेशन एंड शेवनिंग स्कॉलरशिप गोलमेज में भी भाग लेंगी।

बैरोनेस वर्मा ने कहा:

भविष्य में अपने संबंधों को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाने मैं फिर से भारत आउंगी। मुझे इस बात की खास खुशी है कि मेरे साथ व्यवसाय जगत के ऐसे लोग होंगे जो पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में व्यापार और सहयोग के लिए अवसर तलाशने की दिशा में खासे इच्छुक हैं। भारत का पसंदीदा सहयोगी बनने के लिए ब्रिटेन कटिबद्ध है और व्यवसाय, शिक्षा और निम्न-कार्बन ऊर्जा के क्षेत्र में ये हमारे दीर्घकालीन संपर्क-सूत्र हैं जो हमारे इस संबंध को मजबूत आधार प्रदान करते हैं।

उनकी यात्रा वरिष्ठ सरकारी प्रतिनिधियों की भारत दौरे की श्रृंखला की ही एक कड़ी है जो पिछले महीने लंदन में आयोजित भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस में उनके शिरकत के बाद हुई है।

आगे की जानकारी:

  • बैरोनेस वर्मा ने नई दिल्ली, चंडीगढ़, अमृतसर, जगदीशपुर, लखनऊ और हैदराबाद की पिछले महीने सितंबर में यात्रा की जिसके दौरान उन्होंने ब्रिटिश समर्थित “विध-निर्माताओं के लिए जलवायु परिवर्तन टूलकिट” का शुभारंभ किया था।

  • बैरोनेस वर्मा की सीवी

  • ऊर्जा एवं जलवायु परिवर्तन विभाग (डीईसीसी), ब्रिटेन

  • जयपुर और चंडीगढ़ यात्राओं की मीडिया पूछताछ के लिए कृपया ईमेल करें आलम बेंस को, अथवा 9501925556 नं. पर फोन करें।

स्टुअर्ट ऐडम, निदेशक,
प्रेस और संचार
ब्रिटिश उच्चायोग,
चाणक्यपुरी, नई दिल्ली- 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411

Kitty.Tawakley@fco.gov.uk पर मेल करें।

Twitter, Facebook, Flickr, YouTube, LinkedIn, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursqare पर हमारा अनुसरण करें।

प्रकाशित 11 November 2014