विश्व की समाचार कथा

चेवनिंग गुरुकुल फेलोशिप के लिए भारत में आवेदन प्रारंभ

चेवनिंग गुरुकुल ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में ब्रिटेन सरकार द्वारा वित्तपोषित एक भावी नेतृत्वकर्ता कार्यक्रम है।

Chevening

नेतृत्व तथा विशिष्टता हेतु चेवनिंग गुरुकुल फेलोशिप के लिए आवेदन अब प्रारंभ हो गए हैं।

ब्रिटेन सरकार के विदेश तथा राष्ट्रमंडल कार्यालय (एफसीओ) द्वारा भावी भारतीय नेतृत्वकर्ताओं हेतु यह प्रमुख फेलोशिप 20 वर्षों से अधिक समय से चल रहा है और इसका उद्देश्य विभिन्न पृष्ठभूमियों से आनेवाले उच्च-आकांक्षी, कैरियर-केंद्रित पेशेवर तैयार करना है।

भावी भारतीय नेतृत्वकर्ताओं में से हर वर्ष 12 गुरुकुल सदस्यों को चुना जाता है, जिनमें अत्यंत मजबूत और उदाहरणीय नेतृत्वकारी गुणवत्ता होती है।

यह गहन, 12 सप्ताह का पूर्णतः वित्तपोषित आवासीय पाठ्यक्रम ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के राजनीति तथा अंतर्राष्ट्रीय संबंध विभाग में आयोजित किया जाता है। यह फेलोशिप उन मुद्दों का समाधान तलाशता है जिनका सामना सभी क्षेत्र के नायकों को करना पड़ता है, तथा यह भारतीय नेताओं के लिए वैश्वीकरण के निहितार्थों पर नजर रखते हुए, नेतृत्व में परिवर्तनकारी विचारों तथा व्यवहारों की तलाश करता है।

ब्रिटिश उच्चायोग में द्विपक्षीय राजनैतिक मामलों के प्रमुख, हन्नाह कॉकबर्न ने कहा:

एक तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था तथा वैश्विक नेतृत्वकर्ता तथा दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने के नाते, 21 वीं सदी में वैश्विक एकता के सामने उभरती चुनौतियों से निबटने में भारत की आवाज का अहम स्थान है।

यह अनूठी फेलोशिप इस आकांक्षा के अनुरूप है, और अपने तीन आधारभूत तथा अंतर्संबद्ध घटकों के माध्यम से चुनौतियों का सामना करती है, जिसके साथ अकादमिक समझदारी, नीतिगत प्रासंगिकता और व्यक्तिगत विकास पर संकेंद्रण किया जाता है।

गुरुकुल प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी 27 मार्च 2017 तक खुली है।

ऑनलाइन आवेदन करें चेवनिंग वेबसाइट पर।

अन्य जानकारियां:

चेवनिंग: चेवनिंग ब्रिटिश सरकार की अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड योजना है जिसका उद्देश्य वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनाना है। एफसीओ तथा सहभागी संगठनों द्वारा वित्तपोषित शेवनिंग द्वारा दो प्रकार के अवार्ड दिए जाते हैं- चेवनिंग स्कॉलरशिप्स तथा शेवनिंग फेलोशिप्स। चेवनिंग की शुरुआत 1983 में हुई और 160 से अधिक देशों में प्रदान किया जाता है। दुनियाभर में 46,000 से ज्यादा तथा भारत में 2300 से ज्यादा चेवनिंग पूर्वछात्र हैं। 2016-17 में 2.4 मिलियन पौंड के बजट के साथ चेवनिंग इंडिया कार्यक्रम दुनिया में सबसे बड़ा है।

चेवनिंग इंडिया द्वारा किसी मान्यताप्राप्त ब्रिटिश विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में एक वर्ष के परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए स्नातकों को 65 तक की संख्या में पूर्णतः वित्तपोषित छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती हैं और 65 तक फेलोशिप नामित ब्रिटिश विश्वविद्यालयों से लघु-अवधि के पूर्व-निर्धारित विषयगत पाठ्यक्रमों में माध्यम से वरिष्ठ स्तर के पेशेवरों को पत्रकारिता, साइबर सुरक्षा, नेतृत्व तथा प्रबंधन, वित्तीय सेवाएं तथा विज्ञान और आविष्कार के क्षेत्रों में प्रदान किए जाते हैं।

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय: ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय पढ़ने, पढ़ाने तथा शोधकार्यों का विश्व में अग्रणी केंद्र तथा अंग्रेजी-भाषी विश्व का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है। यह अपने शोधकार्यों तथा शिक्षण उत्कृष्टता की गुणवत्ता तथा विविधता के लिए विश्वविख्यात है। टाइम्स उच्च शिक्षा क्रम 2016-17 के अनुसार ऑक्सफोर्ड दुनिया का सर्वोत्कृष्ट विश्वविद्यालय है।

मीडिया

मीडिया सूचना के लिए कृपया संपर्क करें:

स्टुअर्ट एडम,
प्रमुख, प्रेस तथा संचार
ब्रिटिश उच्चायोग, चाणक्यपुरी
नई दिल्ली 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411

मेल करें: शक्ति एडमरुकू

हमें फॉलो करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

प्रकाशित 7 February 2017